Jimmy Kimmel: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को बड़ा जश्न मनाया। आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि एबीसी ने लोकप्रिय एंकर और कॉमेडियन जिमी किमेल का कार्यक्रम को अनिश्चित काल के निलंबित कर दिया गया है। चैनल के इस निर्णय के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया।
Jimmy Kimmel का कार्यक्रम निलंबित होने पर डोनाल्ड ट्रम्प ने जाहिर की खुशी
ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रम्प ने लिखा, ‘अमेरिका के लिए बड़ी खुशखबरी: रेटिंग को चुनौती देने वाला जिमी किमेल शो रद्द कर दिया गया है। एबीसी को बधाई कि आखिरकार उन्होंने वो करने का साहस दिखाया जो करना ज़रूरी था। किमेल में ज़रा भी प्रतिभा नहीं है, और अगर ऐसा हो सकता है तो उनकी रेटिंग कोलबर्ट से भी बदतर है। इससे जिमी और सेठ, जो पूरी तरह से फ़ेक न्यूज़ एनबीसी पर हारे हुए हैं, बच जाते हैं। उनकी रेटिंग भी बहुत खराब है। एनबीसी, इसे करो!!! राष्ट्रपति डीजेटी।’
गौरतलब है कि जिमी किमेल ने डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और दक्षिणपंथी इन्फ्लुएंसर चार्ली किर्क के खुलेआम मर्डर के बाद विवादित टिप्पणी की थी। साथ ही चार्ली किर्क की हत्या को अमेरिकी राजनीति का शिकार बताया था।
जिमी किमेल और डोनाल्ड ट्रंप के नहीं हैं अच्छे संबंध
फेमस कॉमेडियन जिमी किमेल ने अपने कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘वीकेंड में हमने कुछ नए निचले स्तर देखे, जब MAGA गैंग इस बच्चे को, जिसने चार्ली किर्क की हत्या की थी, अपने से अलग दिखाने की सख्त कोशिश की और वे इससे राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे थे।’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिमी किमेल के लेट नाइट शो की अच्छी-खासी लोकप्रियता है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जिमी किमेल के संबंध अच्छे नहीं माने जाते हैं। यही वजह है कि कार्यक्रम में डोनाल्ड ट्रंप की कड़ी आलोचना के बाद प्रोग्राम को बंद करने का निर्णय लिया गया। एबीसी चैनल के मुताबिक, ‘जिमी किमेल लाइव को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया जाएगा।’