John Kiriakou: पूर्व सीआईए अधिकारी ने पाकिस्तान को लेकर कई बड़े खुलासे किए है। दरअसल अमेरिका खुफिया एजेंसी के पूर्व सीआईए अधिकारी ने जॉन किरियाको ने पड़ोसी मुल्क पाक को लेकर कुछ ऐसी जानकारी दी, जिससे पूरी दुनिया में हड़कंप मच गया है। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कई खुलासे किए, जिसने दुनिया में एक नई बहस छेड़ दी है। पाकिस्तान युद्ध को लेकर भी पूर्व सीआईए अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी जानकारी।
पूर्व सीआईए अधिकारी John Kiriakou ने पाक को लेकर किया बड़ा खुलासा
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्व सीआईए अधिकारी ने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच वास्तविक युद्ध से कुछ भी, सचमुच कुछ भी अच्छा नहीं होगा क्योंकि पाकिस्तानी हार जाएँगे। बात इतनी सी है। वे हार जाएँगे। और मैं परमाणु हथियारों की बात नहीं कर रहा हूँ। मैं सिर्फ़ एक पारंपरिक युद्ध की बात कर रहा हूँ। इसलिए भारतीयों को लगातार उकसाने का कोई फ़ायदा नहीं है।” इसके अलावा जॉन किरियाको ने घटना का भी जिक्र किया, जिसमे वह कह रहे है कि हमारा मानना था कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है।
एक बार मेरे लिए काम करने वाली एक जूनियर अधिकारी और मैं दूतावास के कैफेटेरिया में दोपहर का भोजन करने गए, एक ऐसी जगह जहां आमतौर पर लगभग 400 लोग बैठते थे और सप्ताहांत में नाइट क्लब के रूप में भी काम किया जाता था, लेकिन वह खाली थी। उसने पूछा कि सभी लोग कहां हैं और मैंने उसे बताया कि उन्हें वहां से निकाल लिया गया है। मैंने पार्किंग में एक हेलीकॉप्टर की ओर इशारा किया, जो जरूरत पड़ने पर हमें निकालने के लिए तैनात था।
परमाणु हथियारों को लेकर क्या बोला सीआईए अधिकारी
पूर्व सीआईए अधिकारी जॉन किरियाको के मुताबिक “जब मैं 2002 में पाकिस्तान में तैनात था, तो मुझे अनाधिकारिक रूप से बताया गया कि पेंटागन पाकिस्तानी परमाणु शस्त्रागार को नियंत्रित करता है, और परवेज मुशर्रफ ने नियंत्रण संयुक्त राज्य अमेरिका को सौंप दिया है क्योंकि वह इसी बात से डरते थे।” कई बार यह बात सामने आई थी कि अमेरिका के पास पाकिस्तान के परमाणु बम का एक्सेस था।
यानि अगर देखा जाए जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान किराना हील पर हुआ था, वह महज एक संयोग नहीं था। इसके बाद ही अमेरिका एक्टिव हुआ था। हालांकि इसे लेकर भारत की तरफ से किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई थी।






