Justin Trudeau: कनाडा के पूर्व पीएम जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद अब अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump की एंट्री हो चुकी है। दरअसल ट्रंप ने कनाडा को एक खास ऑफर भी दे दिया है, साथ ही उन्होंने उसके कई फायदें भी गिनाएं है। बता दें कि ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने का ऑफर दिया है। हालांकि Canada की तरफ से इसे लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। चलिए आपको समझाते है कि क्या है।
Justin Trudeau के इस्तीफे के बाद Donald Trump ने कनाडा को दिया ये खास ऑफर
गौरतलब है कि जस्टिन ट्रूडो और Donald Trump के बीच रिश्तें कुछ खास नहीं रहे है। इसी बीच ट्रंप ने Truth Social नाम के एक्स हैंडल पर लिखा कि “कनाडा को खास ऑफर देते हुए लिखा कि कनाडा में बहुत से लोग अमेरिका का 51वां राज्य के तौर पर पसंद करते है। संयुक्त राज्य अमेरिका अब बड़े पैमाने पर व्यापार घाटे और सब्सिडी को सहन नहीं कर सकता है जो कनाडा को बचाए रखने के लिए आवश्यक है। Justin Trudeau को यह पता था और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।
यदि कनाडा का अमेरिका में विलय हो जाता, तो कोई टैरिफ नहीं देना होगा, टैक्स बहुत कम हो जाएगा, और वे लगातार उनके आसपास रहने वाले रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से पूरी तरह सुरक्षित हो जाएंगे। साथ मिलकर, यह कितना महान राष्ट्र होगा”!
Justin Trudeau के बाद कौन होगा कनाडा का अगला पीएम
Justin Trudeau के इस्तीफे के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर Canada का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा तो हम आपको बता दें कि कनाडा की परिवहन मंत्री अनिता आनंद कनाडा के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। हालांकि यह तो आने वाले समय में ही पता लग जाएगा कि वहां का अगला पीएम कौन बनता है। गौरतलब है कि कनाडा में इसी सील प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव भी होंने है। हालांकि कनाडा ने Donald Trump के ऑफर पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
क्या भारत और कनाडा के बीच रिश्तों में होगा सुधार
गौरतलब है कि Justin Trudeau की अगुवाई में भारत और कनाडा के रिश्तें काफी निचले स्तर पर पहुंच गए थे। वहीं दोनों देशों ने वहां पर मौजूद अपने राजनायिकों को वापस बुला लिया था। वहीं अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में कनाडा और भारत के बीच कैसे रिश्तें होते है।