Khawaja Asif: हर मोर्चे पर घिर चुके पाकिस्तानी हुक्मरानों की सरेआम बेइज्जती चहुंओर हो रही है। इसी क्रम में एक वायरल वीडियो प्रकाश में आया है जो पीएम शहबाज शरीफ के करीबी नेता ख्वाजा आसिफ की पोल खोलता है। दरअसल, भारत पाकिस्तान के बीच जारी जंग के दौरान पाकिस्तानी महिला सांसद जरताज गुल ने भरी संसद में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। ये वही Khawaja Asif हैं जो इससे पहले मदरसे से लेकर आतंक को पनाह देने और फिर सोशल मीडिया से सबूत देने की बात कहकर अपनी किरकिरी करा चुके हैं। Viral Video में इस कट्टरपंथी नेता की ऐसी पोल खुली है जिसे देख दुनिया के लोग पाकिस्तान पर हंस रहे हैं।
पाकिस्तानी सांसद ने की रक्षा मंत्री Khawaja Asif की घनघोर बेइज्जती
लगातार चारो तरफ से घिर रहे पाकिस्तानी रक्षा मंत्री अब अपने ही मुल्क के नेताओं के निशाने पर हैं। India Pakistan War के बीच एक वायरल वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है जिसमें महिला सांसद जरताज गुल रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को निशाने पर ले रही हैं। महिला सांसद ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि “अगर उन्हें (ख्वाजा आसिफ) अंग्रेजी नहीं आती तो वे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाकर क्यों बोलते हैं? अपने देश का मज़ाक उड़ाते हैं, ऐसा करके वह भारत और मोदी की मदद कर रहे। उन्हें मीडिया में जाने का बहुत शौक़ है लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे क्या बोल रहे हैं।” Khawaja Asif की घनघोर बेइज्जती से जुड़ा ये वायरल वीडियो अब सुर्खियों का विषय बना है।
मदरसे से लेकर आतंक को पनाह और सोशल मीडिया से सबूत देने वाले ख्वाजा आसिफ की खुली पोल!
महिला सांसद जरताज गुल ने तो मानो पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की कलई खोल दी है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि ये वही ख्वाजा आसिफ हैं जिन्होंने अपने कई बयानों से पड़ोसी मुल्क की खूब किरकिरी कराई है। उसें लेटेस्ट है मदरसे को लेकर दिया बयान। Khawaja Asif ने कहा है कि “पाकिस्तान मदरसे के बच्चों को तोप के चारे के रूप में इस्तेमाल करने के लिए तैयार है। इन मदरसे के बच्चों को रक्षा की दूसरी पंक्ति के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।” इस बयान को लेकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की खूब किरकिरी हुई है।
इसके अलावा ख्वाजा आसिफ ने बीते दिनों ऑपरेशन सिंदूर के बाद कहा था कि पाकिस्तान ने पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। इसके सबूत सोशल मीडिया पर हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऐसा बोलकर Khawaja Asif ने अपने मुल्क की खूब जगहंसाई कराई थी।
एक साक्षात्कार के दौरान रक्षा मंत्री ख्वाजा ने आतंकवाद को पालने तक की बात स्वीकार ली थी। ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि हम ये डर्टी जॉब दशकों से करते आ रहे हैं। ये एक ऐसी स्वीकारोक्ति थी जिसने दुनिया का ध्यान आकर्षित किया और पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खूब बेइज्जती हुई थी। ऐसे में जहां एक ओर Khawaja Asif पहले से ही अपने बयानों को लेकर घिरे हैं, वहीं सांसद जरताज गुल का उनका पोल खोलना, चर्चा का विषय बन गया है।