गुरूवार, अक्टूबर 23, 2025
होमख़ास खबरेंPakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के डर से सहमा पाकिस्तान लगा रहा आंतिकयों...

Pakistan News: ऑपरेशन सिंदूर के डर से सहमा पाकिस्तान लगा रहा आंतिकयों का मेला, लश्कर बना रहा प्लान? देखें रिपोर्ट

Date:

Related stories

Pakistan News: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह दिनों-दिन आतंकी संगठनों की ताकत बढ़ाने में अहम भूमिका निभा रहा है। वैश्विक मंच पर आतंकी संगठनों के संरक्षक का दर्जा हासिल कर चुका पाकिस्तान एक बार फिर बेखौफ होकर अपनी नापाक हरकतों की हदें पार करता दिख रहा है। करीब पांच महीने पहले ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में एक पाकिस्तानी आतंकी संगठन के मुख्यालय को तबाह कर उसके ठिकानों को तहस-नहस कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान दुनिया भर में बदनाम हो रहा है। लेकिन इन सबके बीच एक खबर ने दुनिया की नजरों में पाकिस्तान की किरकिरी करा दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा 2 नवंबर को पाकिस्तान में एक बड़ी रैली करने वाला है। जिसमें पाकिस्तान सरकार के कई शीर्ष अधिकारी भाग लेने वाले हैं।

Pakistan News: पाकिस्तान लगा रहा आंतिकयों का मेला

किसी भी लोकतांत्रिक देश को यह जानकर घृणा होगी कि पाकिस्तान कितना बेशर्म है, एक ऐसा देश जिसका वज़ीरे आज़म के संरक्षण में आतंकवादी संगठनों को पालता-पोसता है और उसके वृद्धि के लिए हर संभव सहायता प्रदान करता है। वैश्विक मंच पर फटकार खाने के बावजूद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा 2 नवंबर को पाकिस्तान में एक बड़ी रैली की योजना बना रहा है। इस बारे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें प्रकाशित हुई हैं।

बताया गया है कि यह रैली पाकिस्तानी धरती पर होगी और हमेशा की तरह, पाकिस्तानी सेना उनके साथ खड़ी दिखने वाली है। इसके बाद शहबाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच से अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए आँसू बहाते नज़र आएंगे। इसका मतलब है कि पाकिस्तान की निर्लजता की कोई सीमा नहीं है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों की यह रैली पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हो रही है और ऐसे संकेत हैं कि लश्कर-ए-तैयबा और हाफिज सईद से जुड़े विभिन्न समूहों के आतंकवादी इसमें भाग लेंगे।

पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड की ब्रांडिंग कर रहा पाकिस्तान

पाकिस्तान आतंकियों की मदद से कायराना हरकतें करता रहा है, जिसके सबूत पूरी दुनिया में हैं। पाकिस्तान इसके नतीजे भी भुगत चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत की मौजूदा सरकार नापाक हरकत करने वालों को सीधे जवाब देने के लिए एक्शन मूड में है। आतंकवाद के खिलाफ पीएम मोदी की जीरो टॉलरेंस की नीति पर अमल हो रहा है। इसका नतीजा दुनिया ने पांच महीने पहले ही देख लिया था।

मालूम हो कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। गौरतलब है कि पहलगाम हमले को कई वैश्विक मंचों पर आतंकी हमला करार दिया गया था, जिससे पाकिस्तान की साख धूमिल हुई थी। फिर भी, लश्कर-ए-तैयबा की इस रैली के पोस्टर पर पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह कसूरी की तस्वीर छपी है।

पाक में जिहादी नेटवर्क को दोबारा मजबूत करने की कोशिश

कुल मिलाकर इस पोस्टर के जरिए पाकिस्तानी आतंकी संगठन खुद को अजेय दिखा रहा है। जब पाकिस्तान पर लांछन लगता है तो वह खुद को निर्दोष करार देने से नहीं चुकता। इस पोस्टर में 26 बेगुनाहों की जान लेकर पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन के इस गुर्गों को एक महान काम दिखाने की कोशिश की है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, इस कार्यक्रम में हाफिज सईद का एक संदेश उसके आंतकियों को पढ़कर सुनाया जाएगा, जैसा कि अक्सर लश्कर की रैलियों में होता आया है।

रिपोर्ट की मानें तो पाक में इस आतंकी रैली को जिहादी नेटवर्क को फिर से मजबूत करने की कोशिश का हिस्सा बताया जा रहा है। इतना कुछ होने के बावजूद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। क्योंकि उनके हाथों में इन आंतकी संगठनों के चूड़ियां हैं। वह अपने झूठ का पर्दाफाश होने के बाद, संयुक्त राष्ट्र जैसे मंच पर यह दिखावा करना जानते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित है। हकीकत यह है कि पाक सरकार ने आतंकवाद के खात्मे के लिए कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया, बल्कि इन आतंकी संगठनों के विस्तार में अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें: UP Rojgar Mela 2025: यूपी में हजारों लोगों को सीधे इंटरव्यू से मिलेगी नौकरी, जानें लास्ट डेट, योग्यता और आयु सीमा

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories