Wednesday, March 19, 2025
Homeख़ास खबरेंPakistan Train Hijack: बड़ी खबर! ट्रेन हाईजैक के बाद बलोच आर्मी का...

Pakistan Train Hijack: बड़ी खबर! ट्रेन हाईजैक के बाद बलोच आर्मी का पाकिस्तानी सेना को अल्टीमेटम; अस्पतालों में इमरजेंसी लागू, जानें पूरी डिटेल

Date:

Related stories

Pakistan Train Hijack: बीएलए यानि बलूच लिबरेशन आर्मी ने एक पेसेंजर ट्रेन को हाईजैक कर लिया है, जहां बीएलए ने करीब 500 यात्रियों को बंधक बना लिया है, साथ ही बीएलए ने 6 सैनिकों की हत्या करने का दावा किया है, जिसके बाद आसपास के अस्पतालों में सरकार ने इमरजेंसी लागू कर दिया है, इसके अलावा Pakistan Train Hijack करने के बाद Baloch Liberation Army ने पाकिस्तानी सेना को कड़ी चेतावनी देते हुए किसी भी सैन्य अभियान चलाने पर यात्रियों की हत्या करने की बात कही है।

ट्रेन हाईजैक के बाद बलोच आर्मी का पाकिस्तानी सेना को अल्टीमेटम

रिपोर्ट के अनुसार जाफर एक्सप्रेस 400 से अधिक यात्रियों को लेकर ट्रेन बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी, तभी उस पर हमला हुआ। वहीं खबर यह भी सामने आ रही है कि बलूच लिबरेशन आर्मी ने 6 सैनिकों को भी मार गिराया है। वहीं बलोच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना को अल्टीमेटम देते हुए किसी भी सैन्य गतिविधि करने पर जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक बीएलए ने कहा कि अगर पाकिस्तानी सेना किसी भी सैन्य अभियान का प्रयास करती है तो परिणाम भयावह होंगे और सभी बंधंकों को मार गिरा दिया जाएगा।

पाकिस्तान सरकार ने क्वैटा के सभी सरकारी अस्पतालों में लागू की इमरजेंसी

बता दें कि इस खबर के बाद से ही पाकिस्तान सरकार एक्शन मोड में आ गई है, इसी बीच पाकिस्तानी सरकार ने क्वैटा के सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी लागू कर दिया है। इसके अलावा पाकिस्तानी सुरक्षा बल घटना स्थल पर पहुंच चुके है, साथ ही पाकिस्तानी सेना की तरफ से जवाबी कार्रवाई चल रही है। वहीं आतंकवादियों ने सेना के हमले को पूरी तरह से विफल करने का दावा किया है। वहीं इस हमले में 6 सैनिकों के भी मारे जानें की खबर है। सूत्रों के मुताबिक यात्रियों से भी किसी प्रकार का संपर्क नहीं हो पाया है, इसके अलावा दावा यह भी किया जा रहा है कि हमले में कई यात्री भी घायल हुए है।

कौन है बलूच लिबरेशन आर्मी?

आपको बता दें कि बलूच लिबरेशन आर्मी का गठन 1970 में हुआ था। पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका ने इस लिबरेशन आर्मी को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। बीएलए लगातार अलग मुल्क की मांग करता रहा है, और समय -समय पर वह ऐसे हमले करता आया है, इससे पहले भी इसी ट्रेन में बम धमाके हुए थे। जिसमे करीब 26 लोगों की मौत हो गई थी।

Latest stories