शुक्रवार, अक्टूबर 3, 2025
होमख़ास खबरेंRahul Gandhi: ' लोकतंत्र पर हो रहा हमला..' विदेशी धरती पर राहुल...

Rahul Gandhi: ‘ लोकतंत्र पर हो रहा हमला..’ विदेशी धरती पर राहुल गांधी ने फिर भारत को किया शर्मशार; बीजेपी हुई आगबबूला; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Rahul Gandhi: यह कहना गलत नहीं होगा कि नेता प्रतिपक्ष के ग्रह नक्षत्र एक बार फिर खराब हो गए है। दरअसल कोलंबिया के एक युनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया जिसने भारत में खलबली मचा दी है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है, और कहां कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है, हालांकि यह नया नहीं है, इससे पहले भी कांग्रेस सांसद कई बार ऐसे बयान दे चुके है, जिससे सियासत पूरी तरह गरमा गई थी। वहीं अब उनके इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करना शुरू कर दिया है।

विदेशी धरती पर Rahul Gandhi के एक बयान ने मचाई खलबली

कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मोदी सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए, उन्होंने कहा कि मैं भारत को लेकर बहुत ही ज्यादा आशावदी हुई, लेकिन भारत की व्यवस्था में कुछ खामिया है। भारत में अभी सबसे बड़ी दिक्कत है कि, वहां के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। भारत में विभिन्न विचारों, धर्मों और विविधताओं को जगह चाहिए। वहीं अभी लोकतंत्र पर व्यापक हमला हो रहा है, जो एक खतरा है।

हम वह नहीं कर सकते जो चीन करता है – आवाज़ों को दबाना और एक सत्तावादी समाज चलाना। गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस बयान से माना जा रहा है कि उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है।

राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी हुई आगबबूला

भारत में लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी के बयान के बाद बीजेपी एक्शन मोड में नजर आ रही है। बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज पर कसते हुए कहा कि “कोलंबिया में राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में लोकतंत्र नहीं है, लोगों को बात करने की आजादी नहीं है। अगर कोई व्यक्ति सबसे अधिक आजादी से देश के विकास को, भाजपा को, और प्रधानमंत्री मोदी जी को गाली देते है, वह तो राहुल गांधी है।

आपको देश के खिलाफ कुछ भी बोलने का अधिकार है, मोदी जी पर आप तो झूठे आरोपों की झड़ी लगाते है। पूरे हिंदुस्तान में घूम-घूम कर, लोकतंत्र में आपको एक प्रकार से गाली देने का अधिकार दे रखा है हिंदुस्तान ने और आप कह रहे है लोकतंत्र नहीं है यहां पर, आप भारत के खिलाफ बेबुनियाद और बेशर्म बाते करते है”।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी नेता प्रतिपक्ष को सुनाई खरी-खोटी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि “राहुल गांधी भारत विरोधी हैं। भारत और उसकी प्रगति से नफरत करने वाला व्यक्ति ही विदेशी धरती पर जाकर कह सकता है कि भारत अग्रणी नहीं हो सकता। इसी मानसिकता के तहत गांधी-वाड्रा परिवार ने 70 साल तक देश को गरीब रखा और देश को पिछड़ा बनाए रखने की कोशिश की।

जब पूरा गांधी-वाड्रा परिवार देखता है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था और चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तो राहुल गांधी ईर्ष्या और नफरत से भारत के लोकतंत्र और प्रगति पर हमला करते हैं”।

Latest stories