Tuesday, May 20, 2025
Homeख़ास खबरेंRussia-Ukraine war: युद्ध के दौरान अपनी पत्नियों से इस तरह की बात...

Russia-Ukraine war: युद्ध के दौरान अपनी पत्नियों से इस तरह की बात करते हैं रूसी सैनिक, Emine Dzhaparova ने बताया

Date:

Related stories

Russia-Ukraine War में नया मोड़! Volodymyr Zelensky पर आफत बनकर बरसेंगे Donald Trump, इशारों-इशारों में दिया बड़ा संकेत

Donald Trump: मिडिल इस्ट से इतर यूक्रेन को भी डोनाल्ड ट्रंप ने लाल आंख दिखाने शुरू कर दिए हैं। ट्रंप ने सख्त लहजे में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को फटकार लगाते हुए उन्हें तानाशाह की उपाधि दे दी है।

Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का सिलसिला अभी भी जारी है। बता दें कि, इस युद्ध को 1 साल से भी ज्यादा हो गया है लेकिन दोनों देशों में से कोई भी देश पीछे हटने को तैयार नहीं है। दोनों ही देश एक दूसरे का डेट का सामना कर रहे हैं। इसी कड़ी में यूक्रेन की डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एमिन ज़ापरोवा भारत में 4 दिवसीय दौरे पर आई हुई है। बता दें कि, डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर एमिन ज़ापरोवा 9 अप्रैल से 12 अप्रैल तक भारत के दौरे पर है।

इस तरह की बात करते हैं रूसी सैनिक

रूस और यूक्रेन के बीच फरवरी 2021 में चुरू हुई जंग के बाद यह एमिन ज़ापरोवा की पहली भारत यात्रा है। इस दौरे पर डिप्टी फॉरेन मिनिस्टर ने भारत के साथ यूक्रेन के संबंधों को गहरा बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि, ये रिश्ते को फिर से शुरू करने का समय है और दोनों देशों के बीच बेहतर और गहरा रिश्ता बनाने की जरूरत है। इसी कड़ी में उन्होंने रूसी सैनिकों और उनकी पत्नियों और मां के बीच हुए बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, जब हम उनके कॉल को इंटरसेप्टेड करते थे तो वह लोग यूक्रेन इन घरों से सामान चुराने को लेकर बात करते थे वह कभी टॉयलेट सीट चुरा लेते थे।

Also Read: 23000 रुपए सस्ता मिल रहा थिएटर को टक्कर देने वाला SAMSUNG Crystal 4K 43 inch UHD 4K  Smart TV, यहां से खरीदें

कई मायनों में भारत और यूक्रेन के बीच समानता

चार दिवसीय दौरे पर यूक्रेन की उप मंत्री एमिन ज़ापरोवा ने कहा कि, भारत दुर्दशा बदलाव देख रहा है और यूक्रेन के साथ नए संबंध बनाने में उसे कुछ समय लग सकता है। उन्होंने कहा कि, हमारे राष्ट्रपति लगातार कह रहे हैं कि, हमें दूसरों के अधिकारों पर कदम उठाए बिना अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा कई मायनों में भारत और यूक्रेन के बीच बहुत समानता है।

पाकिस्तान से संबंधों पर कही ये बात

इसी के साथ एमिन ज़ापरोवा ने पाकिस्तान के साथ यूक्रेन के संबंध पर बात करते हुए कहा कि, हमारे और पाकिस्तान के रिश्ते भारत के हितों के खिलाफ नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया कि, पाकिस्तान के साथ हमारे रिश्ते 90 के दशक से हैं। पाकिस्तान के साथ संबंध कभी भी भारत के साथ संबंधों के खिलाफ नहीं थे।

Also Read: GLA University: जीएलए बीटेक मैकेनिकल के विद्यार्थियों को टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स में मिला रोजगार का अवसर

Anjali Sharma
Anjali Sharmahttps://dnpindiahindi.in
अंजलि शर्मा पिछले 2 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हैं। अंजलि ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है। फिलहाल अंजलि DNP India Hindi वेबसाइट में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं।

Latest stories