Shehbaz Sharif: ऑपरेशन सिंदूर के अभी कुछ हफ्ते ही बीते है, वहीं एक बार फिर पाकिस्तान की गीदरभभकी शुरू हो गई है। मालूम हो कि अमेरिका ने पाक के सेना प्रमुख आसीम मुनीर ने परमाणु हमले कि धमकी दी थी। जिसके बाद वहां के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बेतुका बयान देते हुए कहा था कि अगर इस बार भारत और पाक के बीच युद्ध होता है, तो भारत के अंदर घुसकर मारेंगे। वहीं अब देश के पीएम खुद Shehbaz Sharif ने भारत को धमकी दी है। हालांकि AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने शहवाज शरीफ को करारा जवाब देते उसकी हेकड़ी निकाल दी। लेकिन सबसे सवाल यह है कि आखिर पाकिस्तान भारत से इतना डरा हुआ क्यों है, क्या भारत कुछ बडा करने जा रहा है।
Shehbaz Sharif ने भारत को दी धमकी
बता दें कि आसीम मुनीर, ख्वाजा आसिफ के बाद अब पाक के प्रधानमंत्री Shehbaz Sharif ने भारत को गीदरभभकी दी है। उन्होंने कहा कि “मैं आज दुश्मन को कहना चाहता हूं कि अगर तुम हमारा पानी रोकने की धमकी दोगे तो ये याद रखना कि तुम पाकिस्तान का एक बूंद भी नहीं छीन सकते। तुम्हें फिर ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि तुम कान पकड़कर बैठ जाओगे।” इससे पहले आसिम मुनीर ने कहा कि “हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वे ऐसा करेंगे तो हम उसे नष्ट कर देंगे”।
शहबाज शरीफ की की धमकी पर Asaduddin Owaisi ने निकाल दी हेकड़ी
शहबाज शरीफ ने जैसे ही भारत को धमकी दी, वैसे ही AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi ने पलटवार किया, उन्होंने कहा कि
‘ब्रह्मोस है हमारे पास’, उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। ऐसी धमकियों का भारत पर कोई असर नहीं होगा। बहुत हो गया।” टैरिफ को लेकर भी औवैसी ने कहा कि “अमेरिका के राष्ट्रपति को यह निर्णय करना है कि क्या वह ऐसे देश के साथ व्यापार करेंगे जहां आतंकवाद एक व्यापार है, या भारत के साथ, जो एक रणनीतिक सहयोगी रहा है। ट्रम्प कौन होते हैं यह कहने वाले कि हमें तेल नहीं खरीदना चाहिए? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की ओर से एक राजनीतिक बयान आना चाहिए था, लेकिन विदेश मंत्रालय की ओर से केवल एक बयान आया।”