Switzerland Bar Blast: नए साल का जश्न मना रहे कई लोग भीषण धमाके की भेंट चढ़ गए हैं। ये पूरा वाकया स्विट्जरलैंड के क्रैन्स-मोंटाना शहर में स्थित स्की रिजॉर्ट का है। यहां ली-कॉन्स्टेलेशन बार में भीषण धमाका होने से कई लोगों के मौत होने की आशंका से देश दहल गया है। सभी लोग न्यू ईयर की शाम जश्न मनाने स्की रिजॉर्ट पहुंचे थे। हालांकि, यहां धमाके ने रंग में भंग करते हुए कईयों को चपेट में ले लिया और अब मातम की लहर दौड़ पड़ी है। आनन-फानन में मदद के लिए कई विभागों को कर्मचारी पहुंचे हैं। राहत-बचाव कार्य को रफ्तार देते हुए इस हादसे की चपेट में आए लोगों को बचाने का काम जारी है।
नए साल पर जश्न के बीच स्की रिजॉर्ट में भीषण धमाका
उत्तर में जर्मनी से सीमा साझा करने वाले स्विट्जरलैंड में स्थित स्की रिजॉर्ट के ली-कॉन्स्टेलेशन बार में भीषण धमाके ने न्यू ईयर के रंग में भंग कर दिया है। खबरों की मानें तो यहां भारी संख्या में लोग नए साल का जश्न मनाने पहुंचे थे। इसी दौरान भयंकर धमाका हुआ जिसकी ज़द में पूरा बार आ गया और धुंआ ही धुंआ छा गया। धमाके की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन इसने जश्नबाजी की शाम को मातम में बदल दिया है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है जिसको लेकर स्विट्जरलैंड में उबाल की स्थिति है। लोग चहुंओर बार ब्लास्ट घटनाक्रम की चर्चा करते हुए संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस भी पूरे घटना की गहनता से जांच कर रही है और एक-एक पहलुओं को देखा जा रहा है।
राहत-बचाव कार्य में जुटे कर्मचारी
तमाम कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया है। राहत-बचाव का कार्य जारी है। पुलिस से लेकर अन्य तमाम विभाग के कर्मचारी आपात सेवाओं को रफ्तार दे रहे है। जहां-तहां बिखरे मलबा को हटाया जा रहा है। पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर लोगों को धैर्य बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस का कहना है कि घायलों को इलाज मुहैया कराना प्राथमिकता है, ताकि उनका बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके। इसी कड़ी में जांच को रफ्तार दी जा रही है और राहत-बचाव का कार्य जारी है।






