Ajmer Viral Video: रविवार से ही सोशल मीडिया पर Khwaja Garib Nawaz के शहर अजमेर का एक वायरल वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, यहां पर एक भिखारी ने Apple के सबसे महंगे फोन iPhone 16 Pro Max को कैश में खरीदा है और इस महंगे फोन को हाथ में लिए भीख मांगता हुआ कैमरा में कैप्चर हुआ है। जैसे ही इस अमीर भिखारी पर लोगों की नजर पड़ी वैसे ही वह दंग रह गए। इस भिखारी ने अपने वीडियो में बताया है कि, इतना महंगा फोन उसने कैसे खरीदा है? ये अजमेर वायरल वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है।
‘ख्वाजा गरीब नवाज’ के शहर के भिखारी ने खरीदा iPhone 16 Pro Max
इस Ajmer Viral Video को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Tushar Rai नाम के यूजर ने पोस्ट किया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “भीख मांग, खरीदा iPhone राजस्थान के अजमेर में भीख मांगने वाले युवक के हाथ में दिखा iPhone 16 Pro Max, पूछने पर उसने बताया कि 1 लाख 70 हजार में फोन खरीदा है, पूछा पैसे कहां से आए तो जवाब मांग के..?” वीडियो में भिखारी से जब उसके हाथ में दिख रहे इतने महंगे फोन के बारे में पूछा जाता है तो, वह बताता है कि, उसने अजमेज में भीख मांग-मांगकर ये फोन खरीदा है। इतना ही नहीं वह ये भी बता रहा है कि, उनसे एक लाख 70 हजार रुपए कैश में देकर ये फोन लिया है।
Ajmer Viral Video देख बोला यूजर-‘कमाल है मानो’
अजमेज में भीख मांगते इस इस भिखारी के Viral Video को एक्स पर 19 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस अजमेर वायरल वीडियो पर 2900 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, यूजर्स की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है ‘चोरी का होगा।’ दूसरा लिखता है कि, ‘कमाल है मानो’। आईफोन 16 प्रो मैक्स फोन खरीदने वाले इस भिखारी ने सभी को चौंका दिया है।