Andheri Viral Video: चलती बस और ट्रेन में भागकर कर चढ़ना कितना खतरनाक हो सकता है ये सभी जानते है पर मजबूरी कहें या लापरवाही अक्सर लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर ये बेवकूफी करते देखा गया है। आए दिन कितने ही वीडियो वायरल होते रहते है जब चलती ट्रेन पकड़ने के चक्कर में लोग हादसों का शिकार हो जाते है। कई लोगों को ऐसे हादसों में जान गंवानी पड़ जाती है तो कुछ जिंदगी भर के लिए अपाहिज तक हो जाते है। हाल ही में मुंबई के अंधेरी वायरल वीडियो में एक ऐसा ही हादसा होते होते टल गया जब स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के जवान की दिलेरी ओर मुस्तैदी ने युवक की जान बचा ली।
Andheri Viral Video में फिसल कर प्लेटफॉर्म पर गिरता है युवक
@HansrajMeena X से शेयर ये अंधेरी वायरल वीडियो मजमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग RPF जवान को हीरो कहकर सम्मान दे रहे है। हालांकि इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए है जब स्टेशन पर तैनात जवानों ने इस तरह के कारनामे किए है पर इस Andheri Viral Video तो अलग ही चमत्कार देखने को मिला। जी हां ,अंधेरी वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन स्टेशन से चल चुकी है है और एक युवक कंधे पर बैग ओर हाथ में थैला लटकाए तेजी से ट्रेन की तरफ आता है और दरवाजे का हैंडल पकड़कर उसमें चढ़ने की कोशिश करता है। इसी दौरान युवक का बैलेंस बिगड़ता है और वो दरवाजे से फिसल कर प्लेटफॉर्म पर गिरता है।
Andheri Viral Video में चीते की रफ्तार से दौड़ा आरपीएफ का जवान
अंधेरी वायरल वीडियो में फिसलने के सेकेंड भर बाद वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह के अंदर चल जाता है लेकिन वहां मौजूद RPF का जवान मुस्तैदी के साथ चीते की रफ्तार से युवक की तरफ बढ़ता है और उसे खींचकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच की जगह से बाहर निकालता है। इस मौके पर एक और जवान भी तेजी से मदद के लिए आगे आता है और कुछ अन्य लोग भी उनकी तरफ दौड़ पड़ते है। तबतक आरपीएफ का जवान युवक को सकुशल बचा कर प्लेटफॉर्म के ऊपर ले आता है। कुछ ही पलों में ये सारा कारनामा होता है और सीसीटीवी में कैद हो जाता है।
Andheri Viral Video में अगर जवान ने एक सेकंड की भी देरी की होती तो युवक अपनी जान से हाथ धो बैठता पर इसे युवक की किस्मत कहें या RPF जवान की जाबांजी, मौत को भी हार माननी पड़ ही गई।