Monday, May 19, 2025
HomeViral खबरBengaluru Viral Video: Coding और Content Creation के बाद अब भारत में...

Bengaluru Viral Video: Coding और Content Creation के बाद अब भारत में किराया कम करवा रहा ChatGPT, जानें कैसे करता है काम?

Date:

Related stories

Bengaluru Viral Video: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की AI से अभी तक लोग सिर्फ अपने Coding और Content Creation के साथ तमाम तरह के क्रिएटिव काम करवाते थे। लेकिन अब इससे किराया भी कम करवाने लगे हैं। पिछले दो दिनों से बेंगलुरु के एक लड़के का वीडियो आग की तरह Social Media पर फैल रहा है। इसमें वह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके भाषा की बाधा को तोड़ते हुए अपना किराया कम करवा लेता है। ChatGPT AI की ये पावर अब मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

Bengaluru Viral Video में देखें कैसे ChatGPT AI ने किराया कराया कम?

Watch Video

ChatGPT AI की मदद से जुड़ा ये Bengaluru Viral Video सोशल मीजिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, कन्नड़ भाषा ना आने के कारण लड़का ऑटो वाले से पैसे कम नहीं करवा पा रहा था। इसलिए उसने ChatGPT का इस्तेमाल किया। चैटजीपीटी के वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करके उसने ऑटो चालक से किराया कम करने को कहा। इसके बाद ऑटो वाला मान गया और किराया 200 रुपए की जगह 120 रुपए कर दिया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का या कारनामा लड़के ने कैमरे में कैद कर लिया। अब यही वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो को bangalorebo नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

Coding में ChatGPT AI कैसे करता है काम?

Open AI का ChatGPT AI एक चैटबॉट है ये पूरा का पूरा भाषा और क्रिएटिव काम करवाने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसी तरह ये कोडिंग करने में भी इस्तेमाल होता है। कोडिंग कंप्यूटर को चलाने वाली भाषा है। चैटजीपीटी वेबसाइट और वेब एप्लिकेशन बनाने में मदद करता है। इस तकनीक के आने से लोगों की जिंदगी बहुत आसान हो गई है।

Content Creation में चैटजीपीटी का नहीं कोई जवाब?

लिखने वाले क्रिएटिव लोगों के लिए ChatGPT किसी रामबाण से कम नहीं है। बस एक शब्द की कमांड देकर इससे किसी भी तरह का कंटेन्ट बनवाया जा सकता है। पिछले कुछ समय से लोग इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories