Bengaluru Viral Video: दिल्ली मेट्रो से अकसर कपल के आपत्तिजनक वीडियो सामने आते रहते हैं। लेकिन लगता है कि, अब बेंगलुरु के लोग भी इसे कॉपी करने लगे हैं, तभी तो पब्लिक के सामने सारी हदों को तोड़ते हुए ऐसी हरकत कर रहे हैं जिसे देखने वालों को शर्म आ गई है। Bengaluru Metro Station Viral Video मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। ये शर्मसार कर देने वाली घटना Namma Metro Metro station की बताई जा रही है। इस घटना के वीडियो में एक कपल आपत्तिजनक हालत में दिख रहा है।
Bengaluru Metro Station Viral Video में कपल ने की हदें पार
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कपल मेट्रो स्टेशन पर खड़ा है।
Watch Video
इस दौरान लड़का सभी हदों को पार करते हुए पब्लिक के सामने वो हरकत करने लगता है , जिसे बंद कमरे में करते हुए भी लोग सोचते हैं। ये चंद सेकंड का वीडियो इतना ज्यादा अश्लील है कि, देखने वालों का शर्म से सिर झुक गया है। इस बेंगलुरु वायरल वीडियो को Social Media के X हैंडल पर Hate Detecto नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो में एक कपल भारतीय संस्कृति की सरेआम बेशर्मी से धज्जियां उड़ा रहा है और लोग खड़े होकर इसे देख रहे हैं।
गंदी हरकत करने वाले कपल को किसी ने नहीं रोका
जब कपल मेट्रो स्टेशन पर ये गंदी हरकत कर रहा था तो हैरानी की बात ये है कि, पब्लिक प्लेस पर कपल को लोग बिना रोके-टोके निकल रहे थे। कपल की इस हरकत को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया जो कि अब इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। कर्नाटक के बेंगलुरु में मेट्रो स्टेशन पर अश्लील व्यवहार करने वाले कपल के वीडियो पर अभी तक पुलिस और मेट्रो स्टेशन की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आयी है।