Bengaluru Viral Video: बेंगलुरु से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां पर एक लड़की बाइक सवार लड़के के सामने की तरफ उसे चिपक कर बैठी हुई है. दिनदहाड़े लड़की को इस तरह से बैठे हुए देख किसी ने इस वीडियो को बना लिया जो कि, अब Social Media पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोगों की राय बट गई है. कुछ लोग लड़की को नशे की हालत में बता रहे हैं तो कुछ लोग बीमार होने की बात कह रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग प्यार में अंधा बता रहे हैं.
बेंगलुरु से आया हैरान करने वाला मामला
इस Bengaluru Viral Video को Ghar Ke Kalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बाइक सवार के सामने की तरफ एक लड़की बैठी हुई है और काफी टाइट से पकड़ा हुआ है. लड़की को देखकर ऐसा लग रहा है कि, या तो वह बहुत ज्यादा बीमार है या फिर मामला कुछ और है. इस वीडियो की सत्यता क्या है इसकी तो पुष्टि हम नहीं करते हैं? लेकिन सोशल मीडिया पर इसे देखने वाले हैरान है. यही वजह है कि, इसे देखने के बाद यूजर्स की राय बट गई है.
Bengaluru Viral Video देख यूजर्स की बटी राय
यह बेंगलुरु वायरल वीडियो घटना कब और कहां की है इसकी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है? लेकिन इस वीडियो को एक्स पर आज ही अपलोड किया गया. वीडियो पर कई सारी यूजर से कमेंट्स और प्रतिक्रियाएं आ रही है. एक यूजर लिखता है कि, ‘ओयो के सारे पैसे अब चालान में चले जाएंगे’ .तो वहीं दूसरा यूजर इसे ‘अंधा प्यार’ बता रहा है .तो वहीं, कुछ लोग से शर्मनाक बता रहे हैं. इतना ही नहीं कुछ यूजर्स का कहना है की लड़की नशे में है. इसके साथ ही कुछ लोग लड़की को बीमार कह रहे हैं.