Bhabhi Dance Video: ‘धकधक’ गाने पर Madhuri Dixit ने ऐसा डांस किया था कि, उनका नाम ही ‘धकधक गर्ल’ पड़ गया। ये Bollywood Song जब भी बजता है, सुनते ही लोग झूम उठते हैं। लेकिन लगता है कि, माधुरी दीक्षित को मात करने वाली आ चुकी है। Social Media पर Bhabhi Video काफी वायरल हो रहा है। इसमें वह इसी गाने पर डांस कर रही है। भाभी ने बैंगनी कलर की साड़ी पहनी हुई है और अपने शानदार डांस से यूजर्स का दिल चुरा रही है। यही वजह है कि, भाभी डांस वीडियो एक्स पर आग की तरह फैल रहा है।
‘धकधक’ गाने पर डांस कर भाभी ने किया Madhuri Dixit को फेल
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के ‘धकधक’ गाने पर झूमकर नाचती इस Bhabhi Dance Video को सोशल मीडिया के X हैंडल Ragini Singh पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “सुनो लड़कों अगर ट्विटर पर कमेंट करते करते बोर हो गए हो तो भाभी का मस्त डांस देख लो…. असली माधुरी तो नहीं हैं पर डांस मस्त हैं।” वीडियो में डांस कर रही महिला भाभी है या नहीं इसकी पुष्टि तो हम नहीं करते हैं। लेकिन भाभी के नाम से वायरल हो रहे है, इस वीडियो ने यूजर्स के दिल को जीत लिया है। भाभी वीडियो किसी डांस अकेडमी का लग रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि, भाभी ने बैंगनी कलर की साड़ी पहनी हुई है और लाजवाब डांस स्टेप्स के साथ धकधक गाने पर डांस कर रही है। महिला का एक-एक ठुमका लाजवाब है। भाभी गाने में इस तरह से डूबकर डांस कर रही है, देखने वालों की नजर नहीं हट रही है।
Bhabhi Dance Video देख यूजर्स ले रहे मजे
इस भाभी डांस वीडियो को एक्स पर 10 मार्च को अपलोड किया गया था। इस वीडियो पर 1 लाख 27 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘मजा ही आ गया’। दूसरा लिखता है, ‘माधुरी दीक्षित को रिप्लेस कर दिया’। तीसरा लिखता है, ‘देखते ही मन खिल उठा।’