Viral Video: अपने बच्चे को आंखों के सामने मरता हुआ देखना किसी भी मां के लिए दुनिया का सबसे बड़ा दुख और दर्द होता है. यही वजह है कि, जब बच्चे पर कोई आफत आती है तो मां का कलेजा फट पड़ता है. उसमें वह हिम्मत आ जाती है जिसके बारे में कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है. सोशल मीडिया पर मां की ममता से भरा हुआ एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. लेकिन इस वायरल वीडियो में कोई इंसान नहीं बल्कि है कि Giraffe है. एक जिराफ के बच्चे को शेर ने शिकार बना लिया है. लेकिन मां को यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि, उसके बच्चे को कोई उसी की आंखों के सामने खा रहा है. इसके बाद वह हमला बोल देती है लेकिन, वीडियो के अंत में जो होता है उसे देख लोग को भावुक हो गए हैं.
शेर पर टूट पड़ी जिराफ मां
जिराफ मां और शेर से जुड़ा हुआ यह Viral Video waresatours नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है जंगल में शेर ने जिराफ के बच्चे को मार गिराया है.
Watch post
बच्चा जमीन पर पड़ा हुआ है ऐसे में उसकी मां देख रही है. शेर आराम से अपना शिकार खा रहा है. तभी Giraffe को गुस्सा आ जाता है और वह अपनी बड़ी-बड़ी टांगों से शेर पर हमला करना शुरू कर देती है. वह जमकर शेर पर लातें बरसा रही है. इस दौरान शेर अपने आप को फंसा हुआ महसूस कर रहा है. जब जिराफ मां ऐसा कर रही होती है तो आसपास मौजूद लकड़बग्घा और अन्य जानवर भी इस शिकारी के शिकार को खाने के लिए वहां पहुंच जाते हैं. वीडियो के अंत में मां को एहसास हो जाता है कि, अब उसका बच्चा नहीं बचा है. ये पल काफी भावुक करने वाला है.
Viral Video भावुक कर देगा
इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हफ्ते पहले शेयर किया गया है. वीडियो को लोग काफा लाइक कर रहे हैं. ये वीडियो कब और कहां गए इसकी कोई जानकारी तो उपलब्ध नहीं लेकिन देखने के बाद यूजर्स काफी भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो में मां की बेबसी साफ देखा जा सकती है. चाहकर भी ये जिराफ मां शिकारी जानवरों से नहीं बचा सकी है, इसका उसे काफी अफसोस भी है.