Bijnor Viral Video: उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बुर्के वाली महिलाओं ने दुकानदार को चूना लगाया। महिलाओं की चोरी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना में महिलाओं ने एक बच्ची का भी इस्तेमाल किया है। वो इतनी सफाई से चोरी करती हैं कि, दुकानदार को जरा भी अंदाजा नहीं होता है कि, वो दिन दहाड़ लूट रहा है।
बिजनौर में बुर्का गैंग का तांडव
ये हैरान करे वाला बिजनौर वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Narendra Pratap नाम के हैंडल से पोस्ट किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “3 बुर्कनशीन महिलाएं और एक बच्चा।
देखें वीडियो
बिजनौर में ये महिलाएं दुकानदार को माल दिखाने और बातों में लगाती है और बुर्के की आड़ में माल चोरी करके बच्चे के जरिए पार करा दिया जाता है कई दुकानों से चोरी की वीडियो मिली है। ” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, तीन महिलाएं बुर्का पहनकर बैग वाले की दुकान पर आती है। उनके साथ एक छोटी बच्ची भी होती है। तभी दो महिलाएं दुकान वाले को बातों में लगाती हैं और एक बच्चे के साथ मिलकर ट्रॉली बैग चुरा लेती है। इस घटना को वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे कैद कर लेते हैं। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
Bijnor Viral Video ने इलाके में मचाई सनसनी
अभी तक इस बिजनौर वायरल वीडियो पर पुलिस का रिएक्शन सामने नहीं आ सका है। इंटरनेट पर बिजनौर की ये घटना काफी फैल रही है। चोरी करने की ये अनोखी वारदात बिजनौर के नजीबाबाद मेन बाजार में सनमसनी मचाए हुए है। बिजनौर की मार्केट में घूम रहा ये बुर्का गैंग अब तक कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। सीसीटी कैमरे में कैद हुए इस मामले की जांच चल रही है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






