Bride Groom Viral Video: जोश में अकसर लोग होश खो देते हैं.ये बात तो आपने सुनी ही होगी लेकिन अब इस वीडियो के जरिए देख भी लीजिए. इसमें एक दूल्हा मेहमानों के सामने ठंड में दुल्हन को देख होश खो बैठता है. इसके बाद और वो कुछ ऐसा कर देता है जिसकी वजह से आस-पास के लोग दंग रह जाते हैं. बहुत ही मुश्किल से वो स्थिति को संभालते हैं. ये शादी के सीजन की अगर सबसे फनी वीडियो कहें तो कुछ गलत नहीं होगा.
दुल्हन को देख दूल्हे ने खोए होश
इस वायरल वीडियो को मनप्रीत कौर मन नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी का स्टेज सजा हुआ है.
देखें वीडियो
आस-पास काफी सारे मेहमान दिख रहे हैं. तभी सामने खड़ा दूल्हा अपनी दुल्हन को देख होश बैठ देता है. वो जोश-जोश में अपनी नई-नवेली बीवी को गोद में उठाने के लिए जैसे ही उठता है और वीबी को उठाता वैसे ही वो जमीन पर धड़ाम से जमीन पर जाता है. आस-पास खड़े लोग उसकी मदद करते हैं और दुल्हन को उठाचे हैं. इस दौरान दूल्हा अपनी घघोर बेइज्जती करवा लेता है. आस-पास खड़े लोग देख हंसने लग जाते हैं.
Bride Groom Viral Video देख नहीं रुकेगी हंसी
ये दूल्हा और दुल्हन का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो कब और कहां का है? इसकी कोई भी आधिकारिक तो मौजूद नहं है. लेकिन इसे हालहि में एक्स पर अपलोड किया गया है. इस वीडियो पर 24000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, ये क्या दूल्हा बनेगा. दूसरा लिखता है. इसका तो पहले ही विकेट गिर गया है. इस वीडियो को देख हंस रहे हैं. फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. यूजर्स इसे देख काफी हंस रहे ैहं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






