Saturday, May 24, 2025
HomeViral खबरBulandshahr Viral Video: जालिम मां! नन्हें बच्चों को उठा-उठाकर पटकती रही औरत...

Bulandshahr Viral Video: जालिम मां! नन्हें बच्चों को उठा-उठाकर पटकती रही औरत और देखते रहे लोग, मां की क्रूरता से दहल उठा सोशल मीडिया

Date:

Related stories

Bulandshahr Viral Video: दुनियाभर की चीजों में खोट निकल सकता है, लेकिन मां की ममता और उसकी सच्चाई पर कभी भी कोई शक नहीं करता है। यही वजह है कि, मां को ईश्वर के बाद दूसरा बड़ा दर्जा दिया गया है। लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद शायद आपका भ्रम टूट जाएगा। क्योंकि इसमें एक जालिम मां ने अपने दो बच्चों को इतनी बेरहमी से पीटा है कि, देखने वालों की रुह कांप गई। वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस तक जब ये वीडियो पहुंचा तो एक्शन ले लिया गया। ये घटना बुलंदशहर की है।

बच्चों को क्रूरता से पीटती मां कैमरे में कैद

इस दिल दहला देने वाले Bulandshahr Viral Video को Sachin Gupta नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Video

इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “कौन है ये क्रूर मां? पहले बच्चों को चप्पल से पीटती है, फिर उन्हें चारपाई से उठाकर जमीन पर पटक देती है, फिर मोबाइल से Video बनाने वाले को गालियां देती है… Video उत्तर प्रदेश में जिला बुलंदशहर का है !!”

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक मां परिजनों के बीच पहले तो चप्पलों से बच्चों को पीट रही होती है। लेकिन फिर अचानक से अपना आपा खो देती है और उठा-उठाकर जमीन पर पटकने लगती है। इसके साथ ही चीखने और चिल्लाने लगती है। लेकिन हैरानी की बात ये कि, वहां पर मौजूद लोग इस क्रूर औरत को रोकने की जगह उसका वीडियो बनाने लग जाते हैं। महिला अपने बच्चों को पीटते हुए काफी आपत्तिजनक बातें भी बोल रही है।

Bulandshahr Viral Video पर UP Police ने की कार्रवाई

मां की इस क्रूरता पर बुलंदशहर पुलिस का रिएक्शन आ गया है। जिसमें जानकारी देते हुए लिखा है कि, ” उपरोक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।”

फिलहाल महिला पर कार्रवाई की जा रही है। इस वीडियो पर यूजर्स की नजर पड़ी तो उनकी तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक यूजर लिखता है, ‘परवरिश नहीं कर सकते तो पैदा क्यों करते हो बेवक़ूफ़ लोग’? दूसरा लिखता है, ‘ये जाहिल महिला है, इसको तुरन्त इसके मायके भेज देना चाहिए ताकि सुधरने का एक और मौका मिल सके।’ तीसरा लिखता है, ‘मैंने पहले भी कहा था डायन को देखना हो तो पूर्व काल में मत जाइए इसी युग में आपको ऐसी महिलाओं में दिखाई पड़ जाएंगी।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories