Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरChapra Viral Video: '2 साल से मेरे साथ..'! बीवी पर प्यार लुटा...

Chapra Viral Video: ‘2 साल से मेरे साथ..’! बीवी पर प्यार लुटा रहे धोखेबाड ब्यॉयफ्रेंड की गदर्न पकड़ गर्लफ्रेंड की जबरदस्त पिटाई, कॉलर पकड़ बरसाए थप्पड़

Date:

Related stories

Chapra Viral Video: प्यार में धोखा खाने के बाद कुछ लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं तो वहीं, कुछ लोग इंतकाम लेते हैं। एक ऐसा ही छपरा वायरल वीडियो Social Media प्लेटफॉर्मे X पर छाया हुआ है। इसमें एक लड़की अपने धोखेबाज प्रेमी की सरेआम पिटाई कर रही है। लड़की ने लड़के पर आरोप लगाया है कि, पहले प्रेमी ने उससे शादी की फिर दूसरी शादी कर ली। आपको बता दें, ये विवाद तब शुरु हुआ जब युवक अपनी नई-नवेली दुल्हन के लिए Smart Phone खरीदने शॉप पर पहुंचा। तभी पीछे से उसकी गर्लफ्रेंड आ गई और सरेआम युवक की धुनाई कर दी।

धोखेबाज प्रेमी को प्रेमिका ने सरेआम कूटा

इस Chapra Viral Video को News4Nation नाम के एक्स हैंडल से 17 मार्च को शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “नई नवेली दुल्हन के लिए मोबाइल लेने पहुंचा दूल्हा फिर आ पहुंची प्रेमिका, बेवफाई से नाराज़ प्रेमिका ने भरें बाजार में जमकर कर दी धुनाई…”।

Watch Post

वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़की ने लड़के का कॉलर पकड़ा हुआ है और जमकर पीट रही है। वह चिल्लाते हुए बोल रही है कि, दो साल से मेरे साथ क्या कर रहा था? इस दौरान लड़की ने मारते-मारते युवक की गर्दन भी पकड़ ली। युवती ने बताया कि, ये लड़का पहले उससे शादी कर चुका है। अब वह दूसरी भी शादी कर चुका है, इसने मेरी जिंदगी को तबाह कर दिया है। पिटाई के दौरान लड़का खामोश ही दिखा और चुपचाप गर्दन नीचे करके पीटता रहा।

Chapra Viral Video देख यूजर्स क्या बोल रहे?

गर्लफ्रेंड के द्वारा बॉयफ्रेंड की इस पिटाई के छपरा वायरल वीडियो को एक्स पर 17 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर 98000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, “इस लड़की ने सही किया धुनाई जमकर होनी चाहिए थी उसकी जिंदगी खराब कर दी बेचारी की।” दूसरा लिखता है कि, “दीदी को इंसाफ चाहिए”। तीसरा लिखता है, “गज़ब चल रहा है , 1 मोबाइल और 2 सिम।” इस वीडियो को देख यूजर्स काफी मजे ले रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories