सोमवार, अक्टूबर 6, 2025
होमViral खबरDarjeeling Viral Video: 'बिहार का आदमी ऐसा होता है बिहारी जी…' डायपर...

Darjeeling Viral Video: ‘बिहार का आदमी ऐसा होता है बिहारी जी…’ डायपर की वजह से क्लेश, देखें क्यों पर्यटक की लोकल शख्स ने उड़ाई खिल्ली

Date:

Related stories

Darjeeling Viral Video: दार्जिलिंग में न जाने कितने पर्यटक हर दिन घूमने के लिए जाते हैं लेकिन इस सबके बीच बिहार का एक पर्यटक वहां पहुंचा। दार्जिलिंग के लोकल शख्स ने सोशल मीडिया के जरिए उसकी कुछ इस कदर बेज्जती की कि अब यह वीडियो वायरल हो रहा है। मेहमान को देवता कहा जाता है लेकिन यहां पर्यटक की धज्जियां उड़ाने में दार्जिलिंग का यह शख्स पीछे नहीं रहा। इस वीडियो ने सनसनी मचा दी है। लोग वीडियो पर सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं और इस पर प्रतिक्रिया देते दिखे। वीडियो में टूरिस्ट के गाड़ी के नंबर प्लेट को भी शेयर किया जा रहा है।

लोकल शख्स ने दार्जिलिंग घूमने आए पर्यटक पर क्यों मारा ताना

वायरल वीडियो में लोकल शख्स की बहस टूरिस्ट से इस वजह से हो जाती है क्योंकि उसने गाड़ी से ही सड़क पर बच्चों के डायपर को फेंकने की गलती कर दी। टूरिस्ट को कहा जाता है कि हम लोग बहुत साफ करते हैं और उसे डायपर को उठाने के लिए कहा जाता है। दार्जिलिंग वायरल वीडियो में लोकल शख्स यह कहता है कि “यहां घूमने आता है, डायपर डस्टबिन में डालना चाहिए वह बाहर डाल रहा है। बिहार का आदमी ऐसा होता है बिहारी जी।” दार्जिलिंग घूमने आए पर्यटक की जिस तरह से लोकल शख्स ने बेइज्जती की वह चर्चा में है।

Darjeeling Viral Video को देख क्या है लोगों के रिएक्शन

वहीं दार्जिलिंग वायरल वीडियो को देखकर यूजर्स भी कमेंट करने में पीछे नहीं रहे। पर्यटक के साथ इस तरह बात करने को लेकर आपत्ति जता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह कहीं भी कूड़ा फैलाना सरासर अपराध है। लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो एक यूजर ने कहा बिहार का नाम खराब कर दिया। एक ने कहा, “यह क्या चल रहा है हर जगह जहां देखो क्लेश चाहे वह दार्जिलिंग का टूरिस्ट स्पॉट हो या फिर कोई लोकल जगह।” एक ने कहा, “मजा आ गया।”

ghar ke kalesh x से इस दार्जिलिंग वायरल वीडियो को फिलहाल 21000 व्यूज मिले हैं जहां टूरिस्ट और लोकल शख्स का क्लेश मजेदार है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories