Delhi Viral Video: शराब के नशे में इंसान क्या कर जाए इस बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखने के बाद आप शॉक्ड रह जाएंगे क्योंकि यहां शराब के नशे में एक शख्स महिला के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। जब उसे रोका गया तो उसे इस बात की भी खबर नहीं थी कि वह सड़क पर नहीं बल्कि रेलवे ट्रैक पर है। इस दौरान वह सफाई में कुछ ऐसा कहता दिखा जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं दिल्ली वायरल वीडियो में क्या हुआ इस शख्स के साथ।
Delhi Viral Video में रेलवे ट्रैक पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
जहां तक इस दिल्ली वायरल वीडियो की बात करें तो इसमें आप देख सकते हैं कि एक गाड़ी रेलवे ट्रैक पर चली जा रही है और पीछे से उसे रोकने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस दौरान शराब के नशे में शख्स को बताया जा रहा है। काफी दूर जाकर वह गाड़ी रूकती है। जब शख्स से यह सवाल किया जाता है कि तुम्हें पता है कि कितनी दूर आ गए तुम फाटक से तो इस पर वह कहता है कि भाई स्पीड का पता नहीं चला। जब उसे शराब के नशे के बारे में पूछा जाता है तो वह कहता है कि भाई जी नहीं पी रखी है।
दिल्ली वायरल वीडियो में शराब का खेला
Delhi Viral Video में इस दौरान महिला भी बीच बचाव करती नजर आती है। बाद में शख्स को नीचे उतारा जाता है और उसके साथ महिला को भी बाहर आने के लिए कहा जाता है। इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए gharkekalesh x चैनल पर लिखा गया, “शराब के नशे में उसने अपनी कार सीधे रेलवे ट्रैक पर चला दी।” गाड़ी के नंबर को देख यह वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है।
Delhi Viral Video को देख क्या कह रहे लोग
वहीं इस दिल्ली वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। फिलहाल 22000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। Delhi Viral Video को एक यूजर ने लिखा, “लाइफ ट्रैक पर लानी थी कार नहीं।” एक ने कहा भाई यार इस जैसों की वजह से पूरा का पूरा रेलवे परेशान है। एक ने लिखा अल्कोहल का क्लेश। बाकी यूजर्स भी अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।