गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमViral खबरDeoria Viral Video: इंस्पेक्टर पर टूटा किन्नरों का कहर, रेलवे स्टेशन पर...

Deoria Viral Video: इंस्पेक्टर पर टूटा किन्नरों का कहर, रेलवे स्टेशन पर दौड़ा- दौड़ाकर पीटा, देख खौफ में आए लोग

Date:

Related stories

Deoria Viral Video: उत्तर प्रदेश के देवरिया में आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को किन्नरों के द्वारा पीटा गया है .इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस घटना को देखने के बाद यूजर्स काफी गुस्सा कर रहे हैं. वो बोल रहे हैं कि, अक्सर सार्वजनिक स्थानों पर किन्नरों के द्वारा मनमानी की जाती है. फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए दो किन्नरों को पकड़ लिया है और केस दर्ज करके मामले की जांच कर रही है.

किन्नरों ने RPF इंस्पेक्टर को जमकर पीटा

इस Deoria Viral Video में देखा जा सकता है कि, RPF इंस्पेक्टर आगे-आगे दौड़ रहे हैं पीछे कई सारे किन्नर डंडे लेकर उनके पीछे भाग रहे हैं.तभी इंस्पेक्टर गिर जाता है और किन्नर उन्हें बुरी तरह से पीटना शुरु कर देते हैं.

Watch Video

इस वायरल वीडियो को Sachin Gupta नाम के एक्स सैंडल से अपलोड किया गया है. इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा गया है कि, ‘यूपी- जिला देवरिया के रेलवे स्टेशन पर किन्नरों ने RPF इंस्पेक्टर आस मोहम्मद को लाठी-डंडों से पीटा, मोबाइल तोड़ा। आधे घंटे तक किन्नरों ने रेलवे स्टेशन पर उपद्रव मचाया। दरअसल, इंस्पेक्टर ने किन्नरों को यात्रियों से जबरन पैसा वसूलने से रोका था।’वीडियो में देखा जा सकता है की सादी ड्रेस में भागता दिख रहा व्यक्ति RPF जवान है. वह अपनी जान किन्नरों से बचा रहा है. लेकिन किन्नर आस मोहम्मद को गिराकर उन्हें पीटना शुरु कर देते हैं.

Deoria Viral Video देख यूजर्स को आ रहा गुस्सा

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए दो किन्नरों पर एक्शन लिया गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. इस वायरल वीडियो को देख यूजर्स की तरफ से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर लिखता है, कई जगह किन्नरों का आतंक काफी बढ़ गया है,,, इनसे उलझने का मतलब है कि अपनी जिंदगी से उलझना,,, प्रशासन को इनसे निपटने के लिए कुछ बढ़िया व्यवस्था करनी चाहिए. दूसरा लिखता है, सोचो ये पुलिस को नहीं छोड़ रहे हैं तो आम लोगों से क्या डरेंगे. वहीं, कई सारे लोग इन पर कड़ी एक्शन की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories