Gurugram Viral Video: बीते दिन गुरुग्राम वायरल वीडियो काफी चर्चा में रहा था जहां कुछ गुंडो के समूह का सड़क पर आतंक देखा गया था जो बाइक सवार पर अपना जुल्म ढाते हुए नजर आए। कहते हैं पाप का घड़ा जब भर जाता है तो फिर जवाबी कार्रवाई भी होती है। ऐसे में पुलिस के हत्थे चढ़े ये बदमाश तो माफी मांगने पर मजबूर हो गए। Gurugram Viral Video देखकर निश्चित तौर पर लोग मजे लेने लगे हैं जिसे @gharkekalesh x चैनल से शेयर किया गया है। जहां पहले तो ये गुंडे सड़क पर दबंगई दिखाते नजर आए लेकिन बाद में कुछ इस तरह से गिड़गिड़ाते दिखे।
गुरुग्राम वायरल वीडियो में गुंडो की ये हालत देख बाग बाग हुआ यूजर्स का दिल
वीडियो के अंत में दिखाया गया है कि कैसे ये आरोपी पुलिस की हिरासत में आने के बाद हाथ जोड़ने पर मजबूर हो गए। वह माफी की मांग करते हुए कहते दिख रहे हैं कि हमें माफ किया जाए हमसे गलती हो गई। Video यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा शायद धुलाई हुई नहीं अभी कोई असर नहीं है। वहीं एक यूजर ने कहा इनका लंगडी खेलते हुए वाला वीडियो होना चाहिए। Gurugram Viral Video को 64000 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और वीडियो पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। Video में पहले और बात के नजारे को दिखाया गया है।
Gurugram Viral Video में देखें कैसे गुंडे बाइक सवार पर जुल्म ढाते आए नजर
गुरुग्राम वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह गुंडे का यह समूह राह चलते लोगों के साथ गुंडागर्दी कर रहा है। इस दौरान उन्हें जरा भी कानून का खौफ नहीं है। बाइक सवार को रोक कर उनकी बाइक को तहस करते हुए यह आरोपी अपनी दबंगई दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि पुलिस ने नकेल कसी और उनकी गिरफ्तारी बताई जा रही है। बाइक सवार इन गुंडो के आगे हाथ जोड़ते रह गए लेकिन इन्हें जरा भी तरस नहीं आई और वे मारपीट करने लगे। वहीं बीच सड़क एक स्पोर्ट्स बाइक को तहस नहीं करते हुए भी दिखाया गया है जो लाखों का बताया जा रहा है।