Haridwar Viral Video: संतों की नगरी कहे जाने वाले हरिद्वार से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला ने शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया। वह जमकर बीच सड़क पर बवाल करती दिखीं। कभी वह गाड़ी को रोकते हुए तांडव कर रही है तो कभी ऑटो पर चढ़ रही हैं। महिला ने थोड़ी ही देर में रास्ते को जाम कर दिया। अब यही हरिद्वार वायरल वीडियो Social Media पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
हरिद्वार में महिला ने मचाया बवाल
महिला के द्वारा बवाल करते इस वायरल वीडियो को Priya singh ने अपने एक्स हैंडल से अपलोड किया है।
Watch Video
इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “हरिद्वार में एक महिला का वीडियो सामने आया है, जहां महिला शराब के नशे में सड़क पर जमकर उत्पात मचाते नजर आ रही है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला नशे में है और सड़क पर उत्पात मचा रही है। महिला की हरकत के कारण पूरा रास्ता जाम हो गया है। महिला ने काफी देर तक हाई प्रोफाइल ड्रामा किया है।
Haridwar Viral Video पर यूजर्स को आ रहा गुस्सा
नशे में चूर महिला के इस वायरल वीडियो को 19 अप्रैल यानी की आज ही अपलोड किया गया है। इस पर 8000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स के गुस्से भरे कमेंट भी आ रहे हैं। एक लिखता है, ” महिलाएं बहुत तेजी से अपना मानसिक संतुलन खोती जा रही हैं। आजकल हार्ट अटैक से ज्यादा मामले महिलाओं के पागलपने के आ रहे हैं। ये हिंसक और क्रूर हो चुकी हैं। कोई माने या ना माने लेकिन ये निश्चित ही कोविड वैक्सीन का असर है।” दूसरा लिखता है, “महिलाएं भी नशेड़ी बनती जा रही हैं, क्या होगा मेरे देश का,”। तीसरा लिखता है, “क्या होता जा रहा है?”