Home Viral खबर Mathura Viral Video:घोर अपमान! तिरंगे में भूसा भरता अली ख़ान कैमरे में...

Mathura Viral Video:घोर अपमान! तिरंगे में भूसा भरता अली ख़ान कैमरे में कैद , Republic Day से पहले पुलिस ने लिया कड़ा एक्शन

Mathura Viral Video: सोशल मीडिया पर एक युवक का वायरल वीडियो चर्चा में है। वह तिरंगे में भूसा भर रहा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए यूपी पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।

0
Mathura Viral Video
Picture Credit: Google Mathura Viral Video

Mathura Viral Video: गणतंत्र दिवस यानि की Republic Day से पहले सोशल मीडिया पर एक युवक का बेहद शर्मनाक वीडयो सामने आया है। अली ख़ान नाम का एक लड़का भारत की आन-बान और शान तिरंगे का अपमान कर रहा है। वह तिरंगे में भूसा भर रहा था। जैसे ही उससे इसकी वजह पूछी गई तो बोला उसे नहीं पता मंडी से वो ऐसे ही लेकर आया है। मथुरा वायरल वीडियो सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने एक्शन लिया है।

युवक ने किया तिरंगे का अपमान

ये शर्मसार कर देने वाला Mathura Viral Video सोशल मीडिया पर Priya singh नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।

Watch Post

इसके साथ ही मामले से जुड़ी जानकारी कैप्शन में देते हुए लिखा गया है कि, “यह युवक तिरंगे को बोरा बनाकर उसमें भूसा भर रहा है। राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले इस युवक के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। युवक का नाम अली ख़ान है। वीडियो यूपी के मथुरा की है।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़का तिरंगे में भूसा भर रहा है। जब उससे इसका कारण पूछा जाता है तो वह बताता है कि, वो इसके बारे में नहीं जानता है मंडी से ही उसे ये ऐसा ही मिला है। इस दौरान लड़का अपना नाम अली खान बता रहा है। इसके साथ गांव का भी पता दे रहा है।

Mathura Viral Video देख यूपी पुलिस ने लिया एक्शन

इस घटना के वायरल वीडियो को देख लोगों को काफी गुस्सा आ रहा है। वह मथुरा वायरल वीडियो पर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए Republic Day से पहले पुलिस ने बड़ा एक्शन लेने की जानकारी एक्स पर देते हुए लिखा कि, “संदर्भित के संबंध में थाना शेरगढ़ पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।” वीडियो को देख यूजर्स मामले पर कड़ी से कड़ी कार्रवाही करने की मांग कर रहे हैं। इस वायरल वीडियो को एक्स पर 24 जनवरी को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 8300 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।

Exit mobile version