Home Viral खबर MP Viral Video: दरिंदगी! बेटा रोकता रहा और मां-बेटी मिलकर पिता को...

MP Viral Video: दरिंदगी! बेटा रोकता रहा और मां-बेटी मिलकर पिता को डंडे से कूटती रहीं, जानें आदमी की मौत पर क्या बोली पुलिस?

MP Viral Video: मध्य प्रदेश से एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यहां पर मां-बेटी मिलकर आदमी को डंडे से पीट रही हैं। व्यक्ति की मौत हो चुकी है। इस घटना पर पुलिस का रिएक्शन सामने आया है। इस एमपी वायरल वीडियो को देख यूजर्स को गुस्सा आ गया है।

0
MP Viral Video
Picture Credit: MP Tak x MP Viral Video

MP Viral Video: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।यहां पर महिला ने अपनी बेटियों के साथ मिलकर पति को बेरहमी से डंडे से पीटा है। फिलहाल आदमी की मौत हो चुकी है। लेकिन ये सामने नहीं आ सका है कि, आदमी की मौत पिटाई से हुई है या फिर कोई अन्य कारण है। घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक का Postmortem कराने की बात कही है। Social Media पर आग की तरफ फैल रहे है, इस एमपी वायरल वीडियो को देख यूजर्स इसे घोर कलयुग बता रहे हैं।

महिला ने बेटियों के साथ मिलकर पति को पीटा

अपनी बेटियों के साथ मिलकर पति को पीटती इस महिला के MP Viral Video में देखा जा सकता है कि, बेटा अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह इन सबके सामने बेबस हो गया है।

Watch Post

इस दिल दहला देने वाली घटना के वीडियो को x पर MP Tak हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, ” MP से आय़ा रूह कंपा देने वाला वीडियो, बेटियों ने मां के साथ मिलकर पिता को बेरहमी से पीटा !”

वीडियो में देखा जा सकता है कि,आदमी के हाथ-पैर मां और बेटियों ने पकड़े हुए है, वहीं एक लड़की बुरी तरह से अपने ही पिता को पीट रही है। इस दौरान वहां पर एक छोटा सा लड़का मौजूद है जो कि, अपनी बहन को ऐसा ना करने के लिए रोक रहा है। लेकिन वह उसे उल्टा ही धमकाते हुए चुप करा देती हैं। इस दौरान कमरे में आदमी दर्द से चीख रहा है। मां-बेटियों की इस हरकत ने देखने वालों को अंदर से हिला दिया है।

MP Viral Video में दिख रहे आदमी की मौत पर पुलिस का रिएक्शन

इस घटना पर Madhya Pradesh Police की तरफ से भी बयान आया है। जिसमें पुलिस ने बताया है कि, आदमी मर चुका है। पीड़ित की मौत पिटाई से हुई है या फिर कोई अन्य कारण है, इसका पता पोस्टमॉर्टम के बाद ही चलेगा। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। इसके साथ ही पुलिक का कहना है कि, ये वीडियो कब का है इसके बारे में भी पड़ताल की जा रही है। इस एमपी वायरल वीडियो को एक्स पर 9 मार्च को अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 1 लाख 29 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। देखने वाले इसे घोर कलयुग करार दे रहे हैं।




Exit mobile version