Muzaffarnagar Viral Video: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक ने दिन दहाड़े लड़की को छेड़ने की कोशिश की है. इसके साथ ही उसे धमकाता हुआ भी दिखा. इस दौरान लड़की किसी तरह सनकी लड़के से बचकर भागी. लेकिन मनचला उसका पीछा करने लगा. घटना का वीडिया वायरल होने पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है. अब मुजफ्फरनगर वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मनचले ने लड़की को सरेआम छेड़ा
लड़की को छेड़ने का Muzaffarnagar Viral Video सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपलोड किया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, ‘मुजफ्फरनगर: सरेराह युवती से छेड़छाड़, वीडियो हुआ वायरल।
Watch Video
मुजफ्फरनगर के थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में सरेराह एक युवती के साथ मनचले द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में आरोपी मनचला युवती को गाली देता हुआ भी नजर आ रहा है। युवती ने किसी तरह आरोपी से बचकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। ‘ वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक लड़की का रास्ता रोके हुए लड़का खड़ा हुआ है. इस दौरान लड़की काफी डरी हुई है. लड़की किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागती है.
Muzaffarnagar Viral Video पर पुलिस ने लिया एक्शन
ये मुजफ्फरनदर वायरल वीडियो 5 फरवरी यानी की आज ही अपलोड किया गया है. घटना सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

तुरंत कार्रवाई की जानकारी पुलिस ने सोशल मीडिया दी है. इस घटना के Viral Video पर 5 हजार से ज्यादा व्यूज हैं. वीडियो को देख अधिकतर यूजर्स का कहना है कि, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.