Nawada Viral Video: बिहार के नवादा से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सामने आया है। यहां पर एक आदमी की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिवार को अस्पताल की तरफ से एम्बुलेंस नहीं दी गई। मजबूरन परिजनों को ठेले पर लाश डालकर ले जाना पड़ा। अब इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मासूम बच्ची अपनी मां के साथ पिता की लाश के साथ खड़ी हुई है। परिजनों की बेबसी कलेजा चीरने वाली है। इस घटना का वीडियो डरा देने वाला है।
बिहार में ठेले पर शव ले जाने को मजूबर हुआ परिवार
नवादा वायरल वीडियो को Magadh Updates नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है। इसके साथ ही मामले की जानकारी देते हुए लिखा है, नवादा के सरकारी अस्पताल में मौत के बाद एंबुलेंस नहीं है।
देखें वीडियो
शव को ठेला पर ले जाने को मजबूर हैं परिजन।” इसके साथ ही बिहर के हेल्थ मिनिस्टर को भी वीडियो को टैग किया गया है। ये घटना नवादा के गोविंदपुर बाजार कुम्हार टोली की है। मतृक का नाम अखिलेश कुमार है। 30 साल के अखिलेश की मौत पेट दर्द से बृहस्पतिवार को हुई है। इसके बाद पीड़ित परिवार को नवादा के गोविंदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ने मृतक की बॉडी ले जाने के लिए एम्बुलेंस नहीं दी। मजबूरन परिवार को ठेले पर डेड बॉडी को डालकर ले जाता है। इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि, मृतक ठेले पर है वहीं, एक महिला और बच्ची खड़ी है। महिला डेड बॉडी को देखकर रो रही है।
Nawada Viral Video सोच में डाल रहा
नवादा की स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खोलती इस घटना की वायरल वीडियो को देख यूजर्स को काफी गुस्सा आ रहा है। एक यूजर लिखता है, शर्म नहीं आती हैं आपको, दूसरा लिखता है, बच्चा सदमें में है। तीसरा लिखता है, ये दिल को दुखाने वाली घटना है। वहीं, बहुत सारे यूजर्स बिहार के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे से इसका जवाब मांग रहे हैं। नवादा से आयी ये वीडियो झकझोरने वाली है।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






