Home Viral खबर Odisha Viral Video: उफनते वॉटरफॉल में मस्ती करना पड़ा जान पर भारी,...

Odisha Viral Video: उफनते वॉटरफॉल में मस्ती करना पड़ा जान पर भारी, लाइव वीडियो में दिखा मौत का तांडव

Odisha Viral Video: उड़ीसा के वॉटरफॉल में मस्ती करना यूट्यूबर के लिए भारी पड़ा। सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाले वीडियो को देखकर यूजर्स चौंक गए हैं जहां मौत का तांडव साफ नजर आ रहा है।

Odisha Viral Video
Photo Credit- Screen Grab From X Odisha Viral Video

Odisha Viral Video: फेमस होने के जुनून में अपने जान की परवाह न करना वाकई दुखद होता है। यह सच है कि आजकल लोग वायरल होने के लिए अपनी जान तक के बारे में नहीं सोचते हैं। कभी कदार उनके लिए यह कुछ इस कदर भारी पड़ जाता है कि जान से हाथ धोनी पर जाती है। उड़ीसा में एक ऐसे ही खौफनाक घटना का मंजर देखने को मिला है और वायरल वीडियो ने लोगों के रूह को कंपा दिया है। Odisha Viral Video में पानी के साथ पंगे लेने की गलती एक शख्स को कुछ इस कदर भारी पड़ा कि अंजाम देख किसी का भी रूह कांप उठे।

वॉटरफॉल में वीडियो बनाने का जुनून उड़ीसा वायरल वीडियो में पड़ा भारी

@manas_muduli X चैनल से इस उड़ीसा वायरल वीडियो को शेयर किया गया है जिसके साथ ही लिखा गया, यह वीडियो कथित तौर पर कोरापुट का है जहां एक यूट्यूबर दूदूमा वाटरफॉल के तेज बहाव में बह गया। लोगों को वीडियो बनाते समय अत्यधिक सावधानी बरतनी चाहिए और अपनी जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए। यह एक दुखद घटना है। Viral Video को 39000 से ज्यादा व्यूज मिले हैं और लोग इसे दुखद बता रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो YouTuber 23 अगस्त 2025 यानी शनिवार से गायब है और सर्च ऑपरेशन फिलहाल जारी है।

यूट्यूबर को बचाने खड़े लोगों ने Odisha Viral Video में पकड़ा सिर

वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह से तेज बहाव के बीच YouTuber को ढूंढने के लिए वहां और भी लोग खड़े हैं। इस दौरान वे रस्सी पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन दूर-दूर तक उन्हें यूट्यूबर को बचाने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। वहां मौजूद लोग अपना सिर पकड़ रहे हैं क्योंकि तेज बहाव में YouTuber बहता जा रहा है। कहा जा रहा है कि यूट्यूबर वीडियो बनाने के लिए वॉटरफॉल में पहुंचा था लेकिन उसे नहीं पता था कि यह उसके लिए काल बनकर उसकी जिंदगी में ग्रहण साबित होने वाला है। मौत का तांडव दिल दहला देने के लिए काफी है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version