Prayagraj Viral Video: आजकल तो दुल्हनों का तांडव ऐसा चल रहा है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है और इससे दूल्हा समाज इतना पीड़ित हो गया है कि समझ नहीं आ रहा है कि करे तो क्या करे। हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जिसमें नई नवेली दुल्हन ने अपने पति को सुहागरात की सेज पर ऐसा झटका दिया कि वो डर से सहम गया। ये नया मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सामने आया है जहां कप्तान निषाद नाम के लड़के की शादी सितारा से हुई थी। सितारा ने अपने नाम के अनुसार सुहागरात पर दूल्हे से कुछ ऐसा कहा कि उसे तारे नजर आ गए।Prayagraj Viral Video में पति का दुख जान आपको भी हैरानी होगी।
35 टुकड़ों में मिलोगे… Prayagraj Viral Video में पति का दुःख हिला देगा
प्यार के सपने संजोए जब दूल्हा कप्तान अपने बेडरूम में पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी दुल्हन हाथ में चाकू लेकर बैठी थी। जैसे ही दूल्हा पास आया दुल्हन उसे चाकू दिखाते हुए बोली कि अगर उसे हाथ भी लगाया तो 35 टुकड़ों में मिलोगे। दुल्हन ने आगे कहा मेरा लव अफेयर है, मुझे मेरे बॉयफ्रेंड अमन के पास भेज दो। मैं अपने अमन की अमानत हूं। इतना सुनते ही दूल्हे के होश फाख्ता हो गए। प्रयागराज वायरल वीडियो को लेकर हालत ये हो गई कि दूल्हा रात भर बेड पर बैठा रहता.. डर के मारे सोता नहीं।
उस शख्स का कहना है कि “हमें डर लगता था कि कही हमें मार ना दे।” दूल्हे के मुताबिक तीन दिनों तक ये चाकू और धमकी देने का सिलसिला चलता रहा। सहमे हुए दूल्हे ने जब ये बात अपने घरवालों को बताई तो दुल्हन ने अपने ससुराल में साफ बोल दिया कि वो अमन नाम के लड़के से शादी करती है और उसी के साथ अपनी जिंदगी बिताएगी।
दीवार फांद कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई दुल्हन
ससुरात वाले जब लड़की तो लेकर दुल्हन के घर पहुंचे और ये सारा घटनाक्रम बताया तो दुल्हन पक्ष ने बड़ी मानमनौवल के साथ दुल्हन और दूल्हे को समझाया और फैसला हुआ कि पिछली बातें भूल कर अब दूल्हा दुल्हन हंसी खुशी साथ रहेंगे। प्रयागराज वायरल वीडियो की बात करें तो इतना होने के बाद जब दूल्हा पक्ष दुल्हन को लेकर अपने घर वापस पहुंचे तो तब तक दुल्हन नई प्लानिंग कर चुकी थी। दुल्हन ने अपने प्रेमी अमन से बात की और पति के घर की पिछली दीवार फांद कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। अब मामला पुलिस में जा पहुंचा है और दोनों ही पक्षों ने अपनी अपनी बात सामने रखी है। अब समझौते में भले ही जो भी हो पर शादी से पहले के अफेयर ने फिर से दो परिवारों की इज्जत को धूल में मिला ही दिया है।
Prayagraj Viral Video पर लोगों ने की टिप्पणी
@sonubheel36 नाम के x हैंडल द्वारा शेयर प्रयागराज वायरल वीडियो में पति दुःख व्यक्त करता दिखा। मामला खुलते ही सोशल मीडिया यूजर्स ने इस बात पर काफी कमेंट्स किए है। कुछ यूजर्स का कहना है कि चलो ये अच्छा हुआ कि दुल्हन भाग गई वरना ये लड़का भी कहीं टुकड़ों में मिलता , इसकी किस्मत इतनी तो अच्छी थी कि जान बच गई। कुछ यूजर्स ने परिवार वालों की गलती निकालते हुए लिखा है कि, “प्रेम प्रेम होता है।। घर वाले जमीन जायदाद देख कर सादी तो करवा लेते है।। लेकिन लडकी लडके की फीलिंग को भी समझना चाहिए..!” खैर अब देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है जहां तक सवाल रहा शादी का वो तो टूट ही चुकी है।
नोट: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।