Premanand Maharaj Viral Video: सनातन धर्म के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी के पास अकसर भक्त अपने जीवन की उलझनों से जुड़े हुए सवाल लेकर आते हैं। जिसका जवाब महाराज की कुछ ऐसे देते हैं कि, सुनने वाले का मन शांत हो जाता है। सोशल मीडिया पर महाराज जी के अकसर वीडियो वायरल होते रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो यूट्यूब पर काफी देखा जा रहा है। इसमें एक आदमी गुरु जी के पास अपने दूसरे विवाह से जुड़े हुए सवाल को लेकर पहुंचा है।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर प्रेमानंद महाराज जी क्या बोले?
महान संत प्रेमानंद महाराज जी के पास अकसर लोग अपनी जिंदगी की परेशानियां और सवाल लेकर आते हैं। जिनका वो तर्क के साथ जवाब और समाधान देते हैं।
देखें वीडियो
यही वजह है कि, देश और दुनिया में महाराज जी को करोड़ों में देखने और सुनने वाले भक्त हैं। एक ऐसी ही समस्या को लेकर बाबा के पास एक आदमी पहुंचा जिसने बताया कि, ‘धर्मपत्नी होते हुए भी मैंने दूसरी शादी छिपके कर ली? इस पर महाराज जी कहते है, ये बहुत ही गलत है..ऐसा कैसे कर लिया? इस पर आदमी कहता है 7-8 साल पहले ऐसा प्रसंग के चलते हो गया था। इस पर महाराज जी कहते हैं, आपने दूसरा विवाह करते हुए अपनी पत्नी को बताया? ये अपराध है दूसरे के जीवन के साथ खिलवाड़ क्यों कर रहे हो? इसके लिए कोई प्रायश्चित नहीं है। इसके लिए जलना होगा और दंड भोगना होगा। अब आप सिर्फ ये कर सकते हैं कि, अपनी पहली पत्नी के सामने गलती को स्वीकार करें और माफी मांगे। ‘
Premanand Maharaj Viral Video में बाबा ने किया मार्ग दर्शन
शादी होते हुए दूसरी स्त्री से संबंध बनाने के सवाल से जुड़े महाराज जी के जवाब के वायरल वीडियो को DharmMoksh नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। भक्त प्रेमानंद महाराज जी के जवाब से सहमत हैं। आपको बता दें, प्रेमानंद महाराज जी वृंदावन श्री हित राधा केलि कुंज आश्रम में भक्तों के साथ सत्संग करते हैं और आध्यात्मिक मार्गदर्शन देते हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।