Ram Kapoor Viral Video: बढ़ते वजन से परेशान हुए लोग अकसर डिप्रेशन की तरफ बढ़ जाते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए टीवी और बॉलीवुड एक्टर राम कपूर ने अपनी Weight Loss जर्नी का राज खोला है। आपको बता दें, पिछले कुछ दिनों से Ram Kapoor Transformation चर्चा में बनी हुई है। खबरों की मानें तो एक्टर ने कुछ ही महीनों में अपना 55 किलो वजन कम किया है। उनका 140 किलो वजन था लेकिन, कड़ी मेहनत और लगन के चलते वो अपने आपको फिट करने में कामयाब हो गए हैं। इस बीच कुछ लोग एक्टर की बदली बॉडी को मेडिकल सर्जरी या फिर दवाइयों का कमाल बता रहे हैं। ऐसे ही लोगों को पहली बार राम कपूर ने वीडियो जारी करके मुंहतोड़ जवाब दिया है। अब राम कपूर वायरल वीडियो चर्चा में आ गया है।
Ram Kapoor Viral Video में खुला वजन घटाने का राज
एक्टर राम कपूर वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि, कुछ लोग वजन कम करने के लिए सर्जरी या फिर किसी दवाई का इस्तेमाल करते हैं।
Watch Post
अगर कोई ऐसा कर रहा है तो गलत नहीं है, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया है। ये मैं 30 सेकंड के अंदर प्रूव कर सकता हूं। राम कपूर शीशे के सामने खड़े होकर वीडियो बना रहे हैं और लोगों को सबूत देते हुए उन्होंने अपने डोले दिखाना शुरु कर दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपने Abs के बारे में बताया है। वह कह रहे हैं कि, उनकी इस बदली हुई Transformation का सिर्फ एक राज है और वो है सिर्फ Hard workout । उन्होंने ऐसी बॉडी को पाने के लिए बहुत मेहनत की है और खूब पसीना बहाया है। ये उनकी असली मेहनत से बनी हुई बॉडी है। राम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 6 फरवरी को अपलोड किया था। इस Ram Kapoor Viral Video पर हजारों लाइक्स और शेयर हैं।
50 किलो से ज्यादा वजन कम करने वाले कौन हैं राम कपूर?
राम राम कपूर 51 साल के हैं। उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘कसम से’ जैसे फेमस टीवी सीरियल में काम किया है। इसके साथ ही एक्टर ने ‘कुछ-कुछ लोचा है’, ‘हमशक्ल’ और ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है। फिलहाल अभी वह अपने वजन कम करने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर की बदली हुई ट्रांसफॉर्मेशन लोगों को चौंका रही है। इसके साथ ही जिनका वजन बहुत ज्यादा है उन्हें कम करने का मोटिवेशन भी दे रही है।