गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होमViral खबरRishikesh Viral Video: यूट्यूब का लालच युवक को ले डूबा, बंजी जंपिंग...

Rishikesh Viral Video: यूट्यूब का लालच युवक को ले डूबा, बंजी जंपिंग के दौरान टूटी रस्सी तो धड़ाम से गिरा, देखें डरावना वीडियो

Date:

Related stories

Rishikesh Viral Video: उत्तराखंड का ऋषिकेश स्टंटबाजों की फवरेट जगह मानी जाती है। यहां पर लोग बंजी जंपिंग करने आते हैं। लेकिन कभी-कभी रोमांच का शौक उन्हें ले डूबता है। ताजा मामला मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक बंजी जंपिंग के दौरान गिर गया और गंभीर रुप से घायल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, युवक यूट्यूबर है और स्टंट की वीडियो को रिकॉर्ड करने आया था।

बंजी जंपिंग के दौरान युवक हुआ हादसे का शिकार

ये घटना ऋषिकेश के शिवपुरी क्षेत्र में 12 नवंबर को घटि है। पीड़ित का नाम सोनू कुमार बताया जा रहा है। वो हरियाणा का रहने वाला है।

देखें वीडियो

बताया जा रहा है कि, युवक जैसे ही स्टंट करने के लिए कूदा वैसे ही उसकी रस्सी टूट गई और वो तेजी से गिरते हुए टीन पर आकर गिरा। जिसकी वजह से सोनू को काफी चोट लगी है। फिलहाल सोनू का इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है। इस घटना का कारण बंजी जंपिंग के नियमों को ताक पर रखने से हुआ है। अभी तक पुलिस में किसी ने शिकायत नहीं की है। इसी लिए पुलिस ने किसी के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया है।

Rishikesh Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

हादसे के दौरान ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। अब ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को एक्स पर Ajit Singh Rath नाम के एक्स हैंडल से पोस्ट किया है। इस वीडियो पर 23000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिकता है, ‘बंजी जंपिंग के आर्गेनाइजर के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए।’ दूसरा लिखता है, ‘सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं – और होते रहेंगे, ऐसे सिस्टम में बैठे लोगों को लेना देना नहीं है और न ही जो बिजनेस खोला है उसकी जिम्मेदारी है। दूसरी बात, आजकल लोग सोशल मीडिया से ऐसा प्रभावित हो रहे हैं कि कोई भी जंपिंग कर ले रहे हैं।’

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories