Samastipur Viral Video: बिहार से एक बार फिर से एग्जाम में चीटिंग का मामला सामने आया है। इस घटना के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। समस्तीपुर में परीक्षा के दौरान जिस तरह से बिना खौफ छात्र और छात्राएं नकल कर रहे थे वो प्रशासन पर सवाल उठाता है। हैरानी का बात ये है कि, जब एग्जाम के दौरान छात्र चीटिंग कर रहे थे तो शिक्षक मौन रहे। किसी ने भी उन्हें रोकने की कोशिश नहीं की है। नकल का ये मामला दलसिंहसराय स्थित रामाश्रय बालेश्वर कॉलेज का बताया जा रहा है।
समस्तीपुर में खुलेआम चीटिंग
इस समस्तीपुर वायरल वीडियो को एबीपी न्यूज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है, “समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय स्थित रामाश्रय बालेश्वर कॉलेज में चल रही परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा खुलेआम चीट-पुर्जों का इस्तेमाल किए जाने का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान कॉलेज प्रशासन पूरी तरह मौन बना रहा। किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।”
देखें वीडियो
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, पर्ची लिए छात्र और छात्राएं खुले आम नकल कर रहे हैं और कोई भी टीचर वहां पर उन्हें रोकता हुआ नहीं दिख रहा है। जब ये नकल चल रही थी। तभी किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर डाल दिया।जिसके बाद ये सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।
Samastipur Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल
इस समस्तीपुर वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर 15 जनवरी को ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं। एक यूजर लिखता है, ‘बड़े ही दुख के साथ हसंना पड़ रहा है’। दूसरा लिखता है, ‘बिहार में ही मुमकिन है’। तीसरा लिखता है, ‘ओपन बुक एग्जाम कहां पर होती है भाई हमको बता दो दसवीं दोबारा पास कर लेंगे और 90% तो ले आएंगे।’
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






