Sapna Choudhary: देसी क्वीन जब स्टेज पर आती हैं, तो उन्हें देख लोगों की भीड़ बेकाबू हो जाती है। डांसर के एक -एक ठुमके पर फैंस जान लुटाते हैं। यही वजह है कि, वह ऑन लाइन रहे या फिर ऑफ लाइन रहें, हर जगह अपने डांस से समां बांध देती हैं। सपना चौधरी की एक स्टेज परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर काफी देखी जा रही है। इसमें वह अपने ही सुपरहिट ‘छलिया’ Haryanvi Song पर डांस कर रही हैं। सपना की एक-एक अदा कातिलाना है। उनकी खूबसूरती और ठुमकों से नजर हटाना मुश्किल हो गया है।
Sapna Choudhary की डांस परफॉर्मेंस से हिला स्टेज
सपना चौधरी के इस बेहद शानदार परफॉर्मेंस को @Haryanvibestdancer नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
Watch Post
वीडियो में देखा जा सकता है कि, Sapna Choudhary ने पीले कलर का सूट पहना हुआ है। इस दौरान वह ‘छलिया’ हरियाणवी सॉन्ग पर तहलका मचा रही हैं। ये वीडियो किसी शादी या फिर पार्टी का लग रहा है। इसमें एक्ट्रेस को देख वहां पर मौजूद भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई है। फैंस ने कैमरे बाहर निकल लिए हैं। जिस बेबाकी से सपना चौधरी डांस कर रही हैं, उससे उन्होंने भीड़ का दिल चुरा लिया है। सपना के एनर्जेटिक डांस को देख लोगों में जोश आ गया है और उन्होंने देसी क्वीन को रिकॉर्ड करने के लिए फोन निकाल लिए हैं।
सपना चौधरी ने ‘छलिया’ Haryanvi Song पर डांस से बांधा समां
इस खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस को यूट्यूब पर दो दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस पर अभी तक 500 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं कई सारे लोगों ने लाइक भी किया है। ‘छलिया’ Haryanvi Song में सपना का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। सपना चौधरी का ये दिल चुराने वाला डांस वीडियो कब और कहां का है, इसे लेकर कोई जानकारी तो उपलब्ध नहीं है। लेकिन जो भी डांसर को देख रहा है वो बस देखता ही जा रहा है।