Tina Dabi Viral Video: गणतंत्र दिवस के मौके पर टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो कथित तौर पर बाड़मेर का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि जिला कलेक्टर के तौर पर बाड़मेर में गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराने के लिए गई टीना डाबी ध्वजारोहण की। उसके बाद झंडे को सलामी देने के लिए झंडे तरफ पीठ करके खड़ी हो गई। वीडियो को देखकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और टीना डाबी वायरल वीडियो ने उनकी फजीहत करवा दी है। लोग 2015 यूपीएससी टॉपर की धज्जियां उड़ाते हुए दिख रहे हैं।
झंडे को सलामी देते हुए टीना डाबी की हो गई फजीहत
भला हो सुरक्षाकर्मी का…वीडियो बाड़मेर से है…गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ… pic.twitter.com/UQZXDB4r75
— Vivek Shrivastava (@Viveksbarmeri) January 26, 2026
X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो के साथ लिखा गया, “भला हो सुरक्षाकर्मी का वीडियो बाड़मेर से है। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।” इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि येलो कलर की साड़ी पहनी हुई टीना डाबी पगड़ी बांधी हुई नजर आ रही है। वह इस दौरान ध्वजारोहण करती है और सुरक्षा कर्मी की मदद से वह ऐसा करने में तो कामयाब हो जाती है लेकिन ध्वजारोहण के बाद झंडे को सलामी देने में वह भूल कर जाती है और वह पीठ कर खड़ी हो जाती है।
Tina Dabi Viral Video देख क्या मजे ले रहे यूजर्स
टीना डाबी वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जाता है कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं है कि उनसे यह बड़ी गलती हो गई है। तब जाकर सुरक्षाकर्मी उन्हें सीधे खड़े होने के लिए कहता है और वह सलामी देते हुए मुड़ जाती है लेकिन उनसे हुई इस गलती ने उनकी फजीहत करवा दी। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। जहां एक यूजर ने कहा कौन है यह जोकर तो एक ने कहा रिजर्वेशन की पैदाइश। एक यूजर कहा यह टॉपर कैसे हो गई। एक ने लिखा देशद्रोही तो एक यूजर ने कहा सेल्फ सेंटर्ड।
अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो को खूब सर्च किया जा रहा है और लोग इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं।




