Monday, February 17, 2025
HomeViral खबरViral Video: 7 तोपों की सलामी! Uber ड्राइवर ने बताई प्लेन उड़ाने...

Viral Video: 7 तोपों की सलामी! Uber ड्राइवर ने बताई प्लेन उड़ाने की निंजा टेक्नीक, दिया ऐसा डेमो कि सुनकर पायलट रह जाएंगे हक्के बक्के

Date:

Related stories

Viral Video: प्लेन उड़ाने के लिए ना जाने पायलट कितने दिन की ट्रेनिंग लेते हैं। उन्हें कई एग्जाम को पास करना पड़ता है क्योंकि हर दिन उनके हाथ में न जाने कितने लोगों की जान होती है। इस सब के बीच एक उबर ड्राइवर ने जिस तरह की फ्लाइट चलाने की निंजा टेक्निक बताई उसे जानने के बाद शायद पायलट के होश उड़ जाए। सोशल मीडिया पर यह Video Viral हो रहा है और इसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट होने वाले हैं। वहीं वीडियो को देख यूजर्स भी काफी मजे ले रहे है। ऐसे में आइए देखते हैं वायरल वीडियो में आखिर कैसे Uber ड्राइवर ने अपनी तकनीक बनाकर हर किसी को शॉक्ड कर दिया है।

Viral Video में Uber ड्राइवर ने दिया ये चैलेंज

वायरल वीडियो में कुछ लड़कियों के साथ उबर ड्राइवर बात करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान वह कहता है कि “10 मिनट का काम है एक बार लैंड और टेक ऑफ करके मुझे दिखाओ। नेक्स्ट टाइम मैं खुद उड़ाऊंगा बिना पायलट के ऊपर ले जाऊंगा आसमान में और उड़ा करके लैंड करके दिखाऊंगा।” वहीं Viral Video में आप देखेंगे कि एक महिला पीछे से कहती है कि चलो लेकर चलते हैं हम आपको एयर इंडिया के वहां पर।

वायरल वीडियो में प्लेन उड़ाने को इस तरह हल्के में लेता दिखा शख्स

वहीं Viral Video में उबर ड्राइवर कहता है, “इसमें कुछ भी नहीं है बस आपको बारीकी से देखना है 10 बटन लगा हुआ है। जैसे लैंबॉर्गिनी, फरारी और बेंटले में लगी होती है, उस गाड़ी में क्या दिया हुआ है। कुछ है। 10 बटन लगा हुआ है ऊपर से नीचे बाय दाएं घूमने के लिए बटन प्रेस करना है।” इस पर एक महिला कहती है पायलट तो बंदा एक दिन में बन सकता है। Uber ड्राइवर कहता है, “10 मिनट का काम है कुछ ऐसा भयावह नहीं है। दो ही काम होगा या तो आसमान में जाएगा और नीचे आएगा या नहीं तो कहीं समुद्र में ले जाकर उतारना पड़ेगा।”

Viral Video को देख यूजर्स ले रहे खूब मजे

वायरल वीडियो को देख एक यूजर ने कहा, “बात तो सही है।” तो वहीं एक सोशल मीडिया यूज़र ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “सात तोपों की सलामी।” एक ने लिखा आसमान में ट्रैफिक भी नहीं होती तो वहीं एक ने कहा सीट बेल्ट बांध लो उड़ान लंबी होगी। @RVCJ_FB x चैनल से शेयर किए गए उबर ड्राइवर के इस Viral Video को पर 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories