Viral Video: कभी-कभी हद से ज्यादा समझदारी दिखाना भारी पड़ जाता है. ये बात जानते तो सभी हैं लेकिन मानते बहुत ही कम हैं. लेकिन जिन लोगों के साथ ऐसा होता है, वो चाहकर भी नहीं भूल पाते हैं. ये वायरल वीडियो भी कुछ ऐसा ही है. इसमें एक लड़का खुद को सिंगल दिखाने की कोशिश करता है . लेकिन वो दो बार ऐसी स्थिति में फंसता है कि, अपना ही सिर पीटते हुए रह जाता है. ये एक फनी वीडियो है. इस वीडियो को Social Media पर काफी देखा जा रहा है.
सिंगल दिखाने के चक्कर में बुरा फंसा लड़का
इस Viral Video को ramsafamily नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, लड़का एक रेस्टोरेंट में बैठा होता है. तभी एक लड़की आती है और पूछती है आप सिंगल हैं. ये सुनते ही वो हां कर देता है.
Watch Video
लड़का चांस मारने की सोच रहा होता है. लेकिन लड़की उसे इंग्नोर करके कुर्सी उठाकर ले जाती है. फिर थोड़ी देर बाद दूसरी लड़की आती है, वो भी लड़के के सामने सेम सवाल रखती है. लड़का पहले भी इस स्थिति से गुजर चुका था. इसलिए वो इस बार ना कर देता है. लड़के का ना सुनकर लड़की का दिल टूट जाता है. वो फूल तोड़कर फेंक देती है. ये देखते ही लड़के का दिल टूट जाता है.
Viral Video का एंड लोगों को मजे करा रहा
ये फनी वीडियो कंटेन्ट क्रिएर ने लोगों के मनोरंजन के लिए बनाया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर हा हि में अपलोड किया गया है. इस पर कई सारे लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, ‘चार बार देख चुका हूं, इस वीडियो को देख मजा आ गया’. दूसरा लिखता है, ‘भाई को एक और मौका और देना चाहिए था लड़की को’. तीसरा लिखता है, ‘सुपर से भी ऊपर एंडिंग है.’ इस वीडियो को देख लोग काफी हंस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।