Tuesday, May 20, 2025
HomeViral खबरViral Video: बहन के पैसे हड़पने का चंट भाई ने बनाया अनबीटेबल...

Viral Video: बहन के पैसे हड़पने का चंट भाई ने बनाया अनबीटेबल प्लान, देखें आंखों में कैसे झोंकी धूल?

Date:

Related stories

Viral Video: जब हम छोटे थे तब कोई रिश्तेदार अगर पैसे देकर जाता था तो कितना मजा आता था? ये एक ऐसी याद है, जिसे चाहकर भी कोई नहीं भूल सकता है। लेकिन क्या हो जब कोई भाई अपनी ही बहन के इन पैसे को हड़पने का महाप्लान बना ले। जी हां सोशल मीडिया पर एक भाई और बहन का Funny Video काफी देखा जा रहा है। इसमें भाई अपनी बहन को बेवकूफ बनाकर उसके पैसे ले लेता है। ये वायरल वीडियो काफी देखा जा रहा है।

भाई ने बहन के पैसे हड़पने का बनाया बड़ा प्लान

ये मजेदार वायरल वीडियो trakul_the_siblings_official नाम के instagram Account पर 2 दिन पहले अपलोड किया गया है।

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक भाई चंटाई दिखाते हुए बहन के पास पहुंचता है और बोलता है कि, बहन अगर मामा जाते हुए पैसे दे तो मत लेना। ये बहुत गलत बात होती है। ऐसा नहीं करना चाहिए। ये सुनने के बाद बहन भी अपने भाई की बात मान जाती है। लेकिन जब मामा जा रहे होते हैं तो वह लड़की को पैसे देते हैं। लेकिन भाई और मां की बात उसे याद आती है और वह लेने से मना कर देती है। इसके बाद मामा उसके भाई को पैसे देकर चले जाते हैं। भाई के द्वारा बनाया गया ये प्लान काम कर जाता है। ये Viral Video लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Viral Video देख आ जाएगी हंसी

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया था।इस पर अभी तक 7 लाख लोगों के लाइक्स आ चुके हैं। भाई और बहन का ये प्यार भरा वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। इसे देखने के बाद लोगों को हंसी आ रही है। इसके साथ ही अपने बचपन की याद आ गई है। एक यूजर लिखता है कि, ‘आती हुई लक्ष्मी को मना नहीं करना चाहिए’। दूसरा लिखता है कि, ‘भाइयों की बात पर भरोसा नहीं करना चाहिए’।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories