Viral Video: कुत्ता सदियों से इंसानों के साथ रहा है और बहुत ही वफादारी निभाते हुए रोटी का कर्ज उतारता रहा है। यही वजह है कि, इस जानवर को घर-घर में पाला जाता है। इस वफादार जानवर का एक वायरल वीडियो Social Media प्लेटफॉर्म Instagram Reel पर काफी देखा जा रहा है। इस वीडियो में एक German Shepherd Dog ख्याल की एक ऐसी मिसाल दे रहा है, जिसे देख यूजर्स भावुक हो गए हैं। वह सड़क पर घुटनों के बल चल रहे एक इंसानी बच्चे को गाड़ियों से बचा रहा है। वह इस बच्चे की ऐसे केयर कर रहा है जैसे माता-पिता करते हैं।
बच्चे की माता-पिता की तरह केयर करता दिखा कुत्ता
ये Viral Video कब और कहां का है? इसकी कोई भी जानकारी उपलब्ध तो नहीं है। लेकिन इसे sharmagurdev नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया था।
Watch Post
इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “इंसान तो बस मतलब की बात करते हैं ,मगर कुत्ते तो जिदंगी भर का साथ करते हैं।” वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता सड़क पर छोटे से इंसानी बच्चे के साथ घूम रहा है। बच्चा इतना छोटा है कि, वह घुटनों के बल चल रहा है। इस दौरान कुत्ता उसका ख्याल रखता हुआ नजर आ रहा है। जैसे ही सामने से एक गाड़ी आती है वैसे ही वह गाड़ी की तरफ तेजी से बढ़ता है और उसे रोक देता है। इसके बाद बच्चे को बहुत ही समझदारी से रास्ता क्रोस करवाता है। वह बच्चे की ऐसे रखवाली कर रहा है जैसे कि, माता-पित करते हैं।
Viral Video दिल छू रहा
कुत्ते का ये दिल छू लेने वाला वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर एक दिन पहले ही अपलोड किया गया था। इस पर कुछ ही घंटों नें 2 लाख 17 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बहुत ही शानदार वीडियो है’। वहीं, कई सारे यूजर्स इस वीडियो को सबसे अच्छा बता रहे हैं। कुत्ते की वफादारी ने यूजर्स का दिल जीत लिया है।