Viral Video: रातों-रात वीडियो वायरल कराकर लोग सोशल मीडिया स्टार बनना चाहते हैं. इसके लिए अभी तक तो वो सिर्फ अपनी ही जान को दांव पर लगा रहे थे लेकिन, अब बेजुबानों पर भी इसका प्रयोग करने लगे हैं. X पर एक वायरल वीडियो काफी तेजी से फैल रहा है. इस वीडियो में एक आदमी अपनी जिंदा बकरी को पानी में सिर्फ इसलिए डूबने देता है क्योंकि, उसे बकरी में कंटेन्ट दिख रहा था. ये वीडियो काफी विचलित कर देने वाली है. यूजर्स आदमी की इस हरकत को Instagram Reel से जोड़ते हुए देख रहे हैं और काफी गुस्सा कर रहे हैं. इतना ही नहीं एक यूजर तो इसे महामारी करार दे रहा है.
कंटेन्ट के चक्कर में नहीं बचाई बकरी की जान
इस Viral Video को Abhimanyu Singh Journalist नाम के एक्स यूजर ने पोस्ट किया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है कि, “बकरी वाला कंटेंट बनाता रह गया। बकरी हजारों फिट नीचे चली गयी।”
नोट: तकनीकी खराबी होने के कारण ये वीडियो नहीं लग पा रही है, वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
ये घटना कब और कहां की है फिलहाल इसकी जानकारी तो मौजूद नहीं है , लेकिन वायरल वीडियो में साफ देखा और सुना जा सकता है कि, वीडियो बनाने वाले के लिए ये Goat सिर्फ Content है. ये वीडियो किसी पहाड़ी पर शूट किया गया है. इसमें कई सारी बकरियां दिख रही हैं. तभी अचानक से झरने को पार करते हुए एक बकरी बहने लगती है और आदमी इसे कंटेन्ट बोलते हुए रिकॉर्ड करता रहता है. आदमी की बकरी बह जाती है और वो उसे नहीं बचाता है.
Viral Video देख यूजर को आया Instagram Reel पर गुस्सा
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 30 दिसंबर को अपलोड किया गया था. इस वीडियो पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं, वहीं कई सारे यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर लिखता है कि, Instagram Reel की महामारी बेजुबानों तक पहुंची है. वहीं, कई सारे यूजर्स इस घटना को बेहद दुखद बता रहे हैं. वहीं एक और यूजर लिखता है कि, भाई वीडियो बनाने से अच्छा इस बकरी को बचा लेते तो उसकी जान बच जाती.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।