Viral Video: सोशल मीडिया पर कब और क्या वायरल हो जाे कोई नहीं जानता है. इन वीडियोज को देख कभी लोग हंसते हैं तो कभी अफसोस जताते हैं. लेकिन ये वीडियो थोड़ा सा हटकर है. इसमें एक आदमी पड़ोसी की बेटी के भागने पर हैरान है और मजाक भी उड़ा रहा है. लेकिन तभी उसका बेटा कुछ ऐसा कहता है, जिसे सुनकर उसका दिमाग घूम जाता है. उसे समझ नहीं आता है कि, वो करे तो क्या करे क्योंकि कांड तो अपने ही घर में हो गया है.
पड़ोसी की लड़की की मजाक उड़ाना आदमी को पड़ा भारी
ये वायरल वीडियो shilpakhatwani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी पड़ोसी के घर से आ रही आवाज के बारे में बेटे से पूछ रहा है.
देखें वीडियो
इस पर बेटा बताता है कि, उनके घर की बेटी भाग गई है. ये सुनते ही आदमी भला-बुरा बोलते हुए मजाक उड़ाने लग जाता है. लेकिन तभी वहां पर एक लड़की आता है और आदमी को पानी देती है. जब वो लड़की के बारे में पूछता है तो वो कहता है कि, पड़ोसी की बेटी को मैं ही तो भगाकर लाया हूं.
Viral Video देख यूजर्स हंस रहे
ये सुनते ही लड़के का पिता दंग रह जाता है.ये एक फनी वीडियो है. इसे देखने के बाद यूजर्स हंस भी रहे और हैरान भी हैं. आपको बता दें, ये वायरल वीडियो रियल नहीं बल्कि रील है. इसे हालहि में इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया है. इस पर 4 लाख 30 हजार से ज्यादा लाइक और कमेंट आ चुके हैं. एक यूजर लिखता है, गजब कटी है भैया. दूसरा लिखता है, मुबारक हो तुम्हारा घर बर्बाद हो गया है. वहीं, कई सारे लोग इसे देखकर हंस रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।






