Viral Video: ईद से पहले Social Media पर एक सोच में डाल देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स को समझ नहीं आ रहा है कि, वह हंसे या फिर अफसोस करें। क्योंकि जिस तरह से नमाज पढ़ते हुए एक आदमी बच्चे के घुमाकर लात मार रहा है वो काफी हैरतअंगेज है। लेकिन इस नमाजी ने मस्जिद में ये पाप क्यों किया ये आपको इस वायरल वीडियो में देखने को मिलने वाला है? इस वीडियो को देखने के बाद अधिकतर यूजर्स बच्चे पर कमेंट करते हुए बो रहे हैं , ‘मिल गई ईदी।’
नमाज पढ़ते हुआ आदमी ने बच्चे को मारी लात
ये मस्जिद का Viral Video कब और कहां का है? इसे लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Watch Video
लेकिन इसे Ghar Ke Kalesh नाम के एक्स हैंडल से 29 मार्च यानी का आज ही अपलोड किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, मस्जिद में नमाजी कतार लगाकर नमाज पढ़ रहे हैं। तभी पीछे से एक छोटा सा बच्चा आता है और एक आदमी को पीछे से तंग करने लग जाता है। बच्चे की हरकत पर पहले तो आदमी कुछ नहीं कहता है। लेकिन बाद में वह बच्चे को घुमाकर लात मार देता है। ये लात इतनी जोरदार थी कि, बच्चा जमीन पर औंधे मुंह गिर जाता है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि, पीछे बैठा कैमरामैन उसे रोकना या फिर बचाने की जगह वीडियो रिकॉर्ड करने में लगा रहता है।
Viral Video देख यूजर्स क्या बोले?
नमाज पढ़ते हुए आदमी का बच्चे को लात मारने का ये वायरल वीडियो कुछ देर पहले ही अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 28000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो को देख काफी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘ईदी मिल गई बच्चे को’। दूसरा लिखता है, ‘भाई इंसान है या फिर घोड़ा’। तीसरा लिखता है, ‘नवाज के साथ-साथ किक भी दी जा रही है।’ वहीं, बहुत सारे यूजर्स फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।