Viral Video: कभी-कभी हद से ज्यादा समझदारी दिखाना भारी पड़ जाता है. इस वीडियो में आपको कुछ ऐसा ही देखने को मिलने वाला है. एक देवर है जो कि, अपने भाई की जासूसी कर रहा है ताकि भाभी को खुश कर सके. लेकिन तभी कुछ ऐसा होता है कि, उसकी घनघोर बेइज्जती हो जाती है. ज्यादा अक्ल दिखाना उसे भारी पड़ जाता है. अंजाम के बाद उसे समझ ही नहीं आता कि उसने यह क्या कर दिया? यह फनी वीडियो है जिसे कंटेंट क्रिएटर ने बनाया है. लेकिन यकीन मानिए ये आपका पूरा दिन बना सकता है. यह वीडियो आपको पसंद जरूर आएगा.
जासूसी करके बुरा फंसा देवर
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक कपल को देखकर लड़का फोन करता है और एक महिला से बोलता है कि, तुम्हारे पति को मैंने देख लिया है. वह किसी मोटी औरत के साथ खड़ा है.
Watch Video
महिला जैसे ही कहां है पूछती है तो वह लोकेशन बताता है. लेकिन तभी औरत पीछे से बोलती है वह मैं ही हूं और वह उसकी भयंकर बेइज्जती कर देती है. बेचारे देवर को भाभी की जासूसी भारी पड़ जाती है क्योंकि यहां पर उसकी अक्ल उसी पर भारी पड़ गई थी.
Viral Video देख यूजर्स उड़ा रहे मजाक
इस वीडियो को shilpakhatwani नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया .है वीडियो पर हजारों लाइक और कमेंट आ रहे हैं . एक यूजर लिखता है मोटी लड़की बोल दिया. दूसरा लिखता है क्या जासूस बनेगा रे तू. वहीं, तीसरा लिखता है रियल जासूस .इस वीडियो को देखकर लोग काफी हंस रहे हैं और फनी इमोजी बनाकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।