गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमViral खबरViral Video: मां की एक भूल बच्ची के लिए बनी काल, आंखों...

Viral Video: मां की एक भूल बच्ची के लिए बनी काल, आंखों के सामने 12 वें फ्लोर से गिरी मासूम , डरा रहा खौफनाक वीडियो

Date:

Related stories

Viral Video: महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मां की जरा सी भूल बच्ची का काल बन जाती है। मौत का ये लाइव वीडियो खौफ में डाल देने वाला सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है। ये घटना नायगांव की एक बिल्डिंग का है। जिसकी 12वीं मंजिल से बच्ची की गिरकर मौत हो गई है। मासूम बच्ची का नाम अनविका प्रजापति बताया जा रहा है। बच्ची के गिरने के दौरान मां का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।

मां की लापरवाही ने ली बच्ची की जान

ये Viral Video सोशल मीडिया पर NDTV India ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा है, ” महाराष्ट्र के वसई पूर्व के नायगांव में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक मां ने चप्पल उठाने के लिए चार साल की बच्ची को खिड़की पर बैठाया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से बच्ची 12वीं मंज़िल से गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ये दिल दहला देने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।”

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, फर्श पर खेल रही बच्ची को मां खिड़की पर बैठा देती है। महिला जैसे ही मासूम की चप्पल उठाने के लिए नीचे झुकती है वो वैसे ही 12वीं मंजिल से गिर जाती है। इस दौरान मां चीखती रह जाती है। बच्ची के हादसे का शिकार होने के बाद मां चिल्ला रही है। औरत की आवाज सुनकर घर के अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए।

Viral Video देख यूजर्स ने उठाए सवाल

इस घटना के वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स इसे महिला की लापरवाही बता रहे है। पुलिस ने बच्ची की मौत होने पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस वायरल वीडयो पर यूजर्स की तरफ से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूजर लिखता है, ‘उसे फिर भी फोन की पड़ी है, की फोन जेब में रख लू फिर नीचे जाऊं।’ दूसरा लिखता है, ‘अगर आपका बच्चा छोटा है और वो चल सकता तो बहुत ध्यान देने की जरूरत है।’ तीसरा लिखता है, ‘हिन्दुस्तान के फ्लैट्स में अब अमेरिकन दिमाग के लोग रहने लगे हैंशहरों में रहिये लेकिन अपने गाँव वाली बातें नहीं भूलिए – इस खिड़की पर जंगला लगा होता तो बच्ची नहीं गिरती।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories