Viral Video: कहते हैं आजकल की नारी अब अबला नहीं रही लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल की महिला सबला बन गई है। यह हम नहीं बल्कि वायरल वीडियो में एक बीवी अपने पति से कहती हुई नजर आती है। बाद में पति ने ऐसा पाठ पढ़ाया कि सुनने के बाद पत्नी शॉक्ड रह गई। यह मजेदार हस्बैंड वाइफ वायरल वीडियो आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है। जहां पत्नी पर पति भारी पड़ते हुए नजर आया। अबला और सबला का सही मतलब बताते हुए पति ने पत्नी की बोलती बंद कर दी। आइए देखते हैं यह Viral Video जो कंटेंट क्रिएटर द्वारा हंसाने के लिए शेयर किया गया है।
Husband Wife Viral Video में पति के सामने पत्नी ने तेवर दिखाने की कर दी गलती
@singh_asarpal X चैनल से शेयर किए गए इस हस्बैंड वाइफ वायरल वीडियो में एक पति और पत्नी टेबल साथ में बैठे हुए होते हैं। इस दौरान बीवी सेब काट रही होती है और पति अखबार पढ़ रहा होता है। वायरल वीडियो में पति कहता है कि एक औरत के घर में तीन लुटेरे घुस आए उसने तीनों का मुकाबला किया तीनों पकड़े गए। फूल रौब में पत्नी कहती है हां तो अब औरतें अबला थोड़ी रह गई है अब तो सबला हो गई है। इस पर पति कहता है कि अबला और सबला का मतलब वह नहीं होता है जो तू समझ रही है।
Viral Video में पति ने कर दी पत्नी की बोलती बंद
हस्बैंड वाइफ वायरल वीडियो में आगे बहुत मजा आता है जब पति अबला और सबला का सही मतलब समझाने लगता है। वह कहता है कि “पुराने ज़माने में जब पत्नी के पास पैसे खत्म हो जाते थे तब वह अपने पति से कहती थी अब ला तो उसको अबला कहते थे। आजकल के जमाने में जैसे ही पति की सैलरी आई है तो पत्नियां कहती है सब ला तो उसको सबला कहते हैं।” Viral Video में यह सुन पत्नी मुंह बना लेती है और उसकी जिस तरह बेइज्जती होती है यह आपको भी हंसते-हंसते लोटपोट कर देने के लिए काफी है।
हसबैंड वाइफ वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं और इसे 1174 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।