Viral Video: अगर आपके घर भी बिजली का मीटर लगा हुआ है तो ये खबर जरुर पढ़िए, क्योंकि इसे पढ़ने के बाद आपको एक सीख मिलने वाली है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसमें आदमी बता रहा है कि, उसके घर में बिजली का मीटर लगे हुए सिर्फ एक ही दिन हुआ है और इसने 1 लाख 70 हजार का बिल बनाया है। बिल को देखने के बाद आदमी सदमे में चला गया है और ये वीडियो सनसनी फैलाते हुए वायरल होने लगा है। इसके बाद एक यूजर मजे लेकर हुए कमेंट किया है कि, टेस्ला कार चार्ज की होगी।
1 ही दिन में बिजली के मीटर ने बनाया 1 लाख 70 हजार का बिल
Electric Smart Meter की गड़बड़ी से जुड़ा ये वायरल वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर Ghar Ke Kalesh एक्स हैंडल से अपलोड किया गया है।
Watch Video
वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक आदमी अपने नए मीटर की वीडियो बनाते हुए लंबा चौड़ा बिल दिखा रहा है। इसमें वो बता रहा है कि, एक ही दिन में 1 लाख 70 हजार का उसका Electric Bill आया है। आदमी इस स्मार्ट मीटर की स्मार्टनेस से हैरान और पेरशान है। Social Media पर वायरल हो रही , ये छोटी सी क्लिप कब और कहां की है? इसी की कोई भी आधिकारिक जानकारी मौजूद नहीं है।
Viral Video देख यूजर को आयी Tesla Car की याद
इस वीडियो को एक्स पर 15 जुलाई को अपलोड किया गया था। इस पर 76000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘आज जितनी भी Tesla Car बिकी हैं, उन्हें इीस मीटर से चार्ज किया गया है।’ दूसरा लिखता है, ‘स्मार्ट मीटर ने स्मार्टली चोरी कर ली है।’ तीसरा लिखता है, ‘एक ही बार में 2-3 साल का बिल भेज दिए।’ इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स लापरवाही पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।