Viral Video: कभी-कभी कैमरे में ऐसी घटनाएं कैद हो जाती है जिन्हें देखकर भावुकता के अलावा कुछ नहीं मिलता है. एक ऐसी ही बेबस मां का वायरल वीडियो Social Media अकाउंट X पर देखा जा रहा है. इसमें एक बबुन बंदर ने हिरण के बच्चे को पकड़ा हुआ है .वह उसे खाना चाहता है . इस दौरान मां हिरण बच्चे को बचाने के लिए लगातार इस बबून बंदर के आगे पीछे घूम रही है और उससे मिन्नते कर रही है. लेकिन इस बंदर का मन नहीं पसीज रहा है. उसे सिर्फ अपना शिकार और अपनी भूख दिख रही है.
बबून बंदर ने हिरन के बच्चे को बनाया शिकार
इस Viral Video को PREDATOR VIDS नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है .वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक बबून बंदर के हाथ में हिरण मां का नवजात बच्चा है.
Watch Post
यह बच्चा काफी छोटा है .यह इसे खाने ही वाला होता है तभी उसकी मां पहुंचती है और बच्चे बचाने की पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन बंदर की ताकत के आगे मां बेबस महसूस कर रही है. वह अपनी जान लगाकर आगे पीछे बंदर के घूम रही है और सोच रही है शायद उस पर तरस खाकर या फिर उसके डर से वह उसके बच्चे को छोड़ दे. लेकिन बंदर बिल्कुल भी इस बच्चे को छोड़ने के मूड में नहीं है वीडियो के अंत में बंदर हिरण के बच्चे को अपने साथ ले जाता है.
Viral Video कर देगा भावुक
इस वायरल वीडियो को एक्स पर 13 मार्च को अपलोड किया गया था. वीडियो पर कुछ ही घंटों में कई सारे लाइक्स आ चुके हैं. यह घटना कब और कहां की है ऐसी कोई भी जानकारी तो उपलब्ध नहीं है? लेकिन यह नजारा काफी भावुक कर देने वाला है. वीडियो के अंत तक मां अपने बच्चों को बचाने की कोशिश करती है. लेकिन यह बंदर नहीं छोड़ता है, अंत में वह उसके बच्चे को लेकर चला जाता है और मां बेबस होकर सिर्फ देखती रह जाती है.